शिमला: डेंटल कॉलेज शिमला के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रो. विनय भारद्वाज को तंबाकू उन्मूलन विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में ई-पोस्टर प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया है.
उन्हें प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया. इस सम्मेलन का आयोजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट व राष्ट्रीय तंबाकू निषेध एवं उन्मूलन संस्था की ओर से किया गया. इसमें भारत, नेपाल व श्रीलंका के 200 से अधिक विषयवाद विशेषज्ञों ने भाग लिया.
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि तंबाकू का किसी भी प्रकार में प्रयोग न केवल अपने लिए बल्कि समाज के लिए हानिकारक होता है. डॉ. विनय भारद्वाज ने दंत चिकित्सा में आईसीएमआर, डब्ल्यूएचओ के सौजन्य से कई परियोजनाओं पर शोध कर लगभग 90 शोधपत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं.
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि डेंटल कॉलेज शिमला में तंबाकू सेल स्थापित किया गया है, जिसमें इस प्रकोष्ट के प्रभारी डॉ. शैली फोतेदार ,डॉ. शेलेना वशिष्ठ, डॉ. अरुण की देख रेख में लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाती है. डॉ. विनय ने बताया कि उनके विभाग की ओर से समय-समय पर कैंप लगा कर लोगों को दांतों के रोग के बारे में जागरूक किया जाता है.
डॉ. भारद्वाज ने जेनेवा स्विजटरलैंड, स्पेन, बैंकाक व नेपाल में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक विवेचना पुरस्कार प्राप्त किए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ कम्युनिटी डेंटिस्ट पुरस्कार, राष्टयी गौरव पुरस्कार, दंत चिकित्सा शिक्षा गौरव पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से अंलकृत किया गया.
ये भी पढे़ं: 17 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में किया जाएगा विकसित: DC कांगड़ा