रामपुर: बुशहर रियासत में शुक्रवार से जिला स्तरीय फाग मेले का शुभारंभ हो गया. मेले के अवसर पर बुशहर रियासत के राज दरबार पदम पैलेस में सुबह से ही देवताओं का आगमन शुरू हो गया.
इस दौरान नगर परिषद के पार्षदों द्वारा सभी देवी-देवताओं का स्वागत किया गया. मेले में रामपुर व आसपास के क्षेत्रों के 14 देवी-देवता शिरकत कर रहे हैं. मेले में शनिवार से सभी देवता अपने-अपने देवलुओं के साथ बाजार से लोगर पदम पैलेस पहुंचेंगे. इस दौरान बाजार में सभी देवताओं की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा देवताओं का आशीर्वाद लिया जाता है और देवताओं को भेंट चढ़ाई जाती है.
गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक एवं पारंपरिक मेले को हर साल धूमधाम के साथ मनाया जाता है.बुशहर की संस्कृति में फाग मेले का अपना ही स्थान है. इस अवसर पर दूरदराज के क्षेत्रों से ग्रामीण एकजुट होकर देवी-देवताओं के साथ नाटी डालते हैं. मेला 25 मार्च तक चलेगा और इसी दिन सभी देवी-देवता वापस लौट जाएंगे.