ETV Bharat / state

रामपुर में ऐतिहासिक फाग मेले के आगाज, वाद्ययंत्रों के साथ पदम पैलेस पहुंच रहे देवी-देवता - padam palace

रामपुर में ऐतिहासिक फाग मेले के आगाज वाद्ययंत्रों के साथ पदम पैलेस पहुंच रहे देवी-देवता  बुशहर की संस्कृति में फाग मेले का अपना ही स्थान

बुशहर में ऐतिहासिक फाग मेले के आगाज
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Mar 22, 2019, 6:13 PM IST

रामपुर: बुशहर रियासत में शुक्रवार से जिला स्तरीय फाग मेले का शुभारंभ हो गया. मेले के अवसर पर बुशहर रियासत के राज दरबार पदम पैलेस में सुबह से ही देवताओं का आगमन शुरू हो गया.

fag fair
बुशहर में ऐतिहासिक फाग मेले के आगाज

इस दौरान नगर परिषद के पार्षदों द्वारा सभी देवी-देवताओं का स्वागत किया गया. मेले में रामपुर व आसपास के क्षेत्रों के 14 देवी-देवता शिरकत कर रहे हैं. मेले में शनिवार से सभी देवता अपने-अपने देवलुओं के साथ बाजार से लोगर पदम पैलेस पहुंचेंगे. इस दौरान बाजार में सभी देवताओं की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा देवताओं का आशीर्वाद लिया जाता है और देवताओं को भेंट चढ़ाई जाती है.

बुशहर में ऐतिहासिक फाग मेले के आगाज

गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक एवं पारंपरिक मेले को हर साल धूमधाम के साथ मनाया जाता है.बुशहर की संस्कृति में फाग मेले का अपना ही स्थान है. इस अवसर पर दूरदराज के क्षेत्रों से ग्रामीण एकजुट होकर देवी-देवताओं के साथ नाटी डालते हैं. मेला 25 मार्च तक चलेगा और इसी दिन सभी देवी-देवता वापस लौट जाएंगे.

fag fair
बुशहर में ऐतिहासिक फाग मेले के आगाज

रामपुर: बुशहर रियासत में शुक्रवार से जिला स्तरीय फाग मेले का शुभारंभ हो गया. मेले के अवसर पर बुशहर रियासत के राज दरबार पदम पैलेस में सुबह से ही देवताओं का आगमन शुरू हो गया.

fag fair
बुशहर में ऐतिहासिक फाग मेले के आगाज

इस दौरान नगर परिषद के पार्षदों द्वारा सभी देवी-देवताओं का स्वागत किया गया. मेले में रामपुर व आसपास के क्षेत्रों के 14 देवी-देवता शिरकत कर रहे हैं. मेले में शनिवार से सभी देवता अपने-अपने देवलुओं के साथ बाजार से लोगर पदम पैलेस पहुंचेंगे. इस दौरान बाजार में सभी देवताओं की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा देवताओं का आशीर्वाद लिया जाता है और देवताओं को भेंट चढ़ाई जाती है.

बुशहर में ऐतिहासिक फाग मेले के आगाज

गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक एवं पारंपरिक मेले को हर साल धूमधाम के साथ मनाया जाता है.बुशहर की संस्कृति में फाग मेले का अपना ही स्थान है. इस अवसर पर दूरदराज के क्षेत्रों से ग्रामीण एकजुट होकर देवी-देवताओं के साथ नाटी डालते हैं. मेला 25 मार्च तक चलेगा और इसी दिन सभी देवी-देवता वापस लौट जाएंगे.

fag fair
बुशहर में ऐतिहासिक फाग मेले के आगाज


रामपुर में फाग मेले के लिए देव आगमन हुआ शुरू 
वाद्यययंत्रों के साथ पदम पैलस पहुंच रहेदेवी देवता
रामपुर बुशहर, 22 मार्च मीनाक्षी 
 शिमला के रामपुर में जिला स्तरीय फाग मेला का शुभारंभ आज से हो गया है। राज दरबार मे सुबह  से ही देवताओं का आना शुरू हुआ। नगर परिषद ने सभी देवताओं को फुलों के हार पहनाकर स्वाग किया। इस दौरान नगरपरिषद के पार्षदों द्वारा सभी देवी देवताओं का स्वागत किया। इस मेले मे रामपुर व आस-पास के क्षेत्र के 14 देवी-देवता शिरकत कर रहे है। आज से यह मेला शुरू हो चुका है। कल सभी देवता अपने -अपने देवलुओं के साथ बाजार से लोगर पदम पैलस पहुंचेगें। इस दौरान बाजार में सभी देवताओं की शौभा यात्रा निकलेगी। इस दौरान बाजर के लोग देवताओं का आशीर्वाद लेते है और देवताओं को अपनी इचछानुसार पैसे इत्यादि भैंट करते है। 
गौरत्लब है कि इस ऐतिहासिक एवं पारंपरिक मेले को हर साल धूमधाम के साथ मनाया जाता है।  बुशहर की संस्कृति में फाग मेले का अपना ही स्थान है। इस अवसर पर दूरदराज के क्षेत्रों से ग्रामीण एकजुट होकर देवी-देवताओं के साथ नाटी डालते हैं।
बता दें कि यह मेला 22 मार्च से शुरू हो चुका है और 25 मार्च को सभी देवी देवता अपने घर वापस लौट जाएंगे।  

Last Updated : Mar 22, 2019, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.