रोहड़ूः पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद रोहड़ू शहर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है. जगह-जगह से जीत के आए प्रत्याशी रैलियां निकाल कर उपनी जीत का जश्न मना रहे हैं. रोहड़ू उपमंडल के खशधार वार्ड 6 से मोनिता चौहान जीत कर आई हैं. मोनिता 1465 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी को हराया है.
सभी पर भारी पड़े सुरेन्द्र रेटका
इस तरह से रोहड़ू उपमंडल के जिलापरिषद अढाल बार्ड 7 से रोहड़ू के समोली के रहने वाले सुरेन्द्र रेटका जीत कर आए हैं. इस वार्ड में कई दिग्गज लोग अपनी किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन इन सभी पर सुरेन्द्र रेटका भारी पड़े हैं. सुरेन्द्र रेटका ने अपने प्रतिद्वंदी को 507 वोटो से हराकर अपनी जीत दर्ज की है.
भारती जनारथा को मिली जीत
इसी तरह से जिला परिषद वार्ड 8 से भारती जनारथा जीत कर आई है . उन्होंने अनीता नाथटा को 358 वोटो से हराया है. जिला परिषद वार्ड 5 से उर्मिला देवी ने जीत हासिल की है. उन्होंने 758 वोटों से शीशमा देवी को हराया है.
जिला परिषद वार्ड 9 सरस्वती नगर से कौशल मुंगटा जीत कर आए हैं. उन्होने भगवान सिंह को 6154 वोटों से हराया है. जिला परिषद वार्ड 11 कलबोग से अनिल काल्टा जीत कर आए है.
इस दौरान मनीता चौहान ने अपने जिला परिषद वार्ड के विकास को लेकर बात कही है. उधर सुरेन्द्र रेटका ने अपने सभी 19 पंचायतों के मतदाताओं का धन्यावाद किया.
ये भी पढ़ें- बंजार की चनौन पंचायत में मनाई गई फागली, लोगों ने देखा मुखौटा नृत्य