ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में टाइलें फेंकने से रास्तों पर जमा नालियों का गन्दा पानी, लोग हुए परेशान - किन्नौर के रिकांगपिओ

रिकांगपिओ में नालियों व रास्तों में टाइलें फेंकने से नालियों का गंदा पानी जाम हो गया है. लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के चलते नालियों में टाइलों फंसने से पानी इकट्ठा जमने लग गया है.

Dirty drain water.
रास्तों पर जमा नालियों का गन्दा पानी.
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 3:23 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में जगह-जगह अव्यवस्थित ढंग से टाइलों को रखने से टाइलें नालियों व मार्गो पर बिखर हुई हैं. ऐसे में नालियों में बड़ी बड़ी टाइलें फंसने से बर्फ व नालियों का सारा पानी रास्तों में फैल रहा है.

नालियों में टाइलें फंसने से गंदे पानी को जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है, जिससे सारा गंदा पानी रास्तों में फैल रहा है. गंदे पानी से सारा रास्ता गीला हो रहा है और कीचड़ से भरा हुआ है, जिससे लोगों को चलने फिरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

इन टाइलों को रिकांगपिओ के मध्य मार्ग पर बिछाने के लिए कई महीनों पहले किसी ठेकेदार ने लाया गया था, लेकिन आज तक टाइलों को मार्ग पर बिछाया नही गया. टाइलों के ढेर रास्तों में इधर-उधर व नालियों में बिखरने मार्ग पर चलना फिरना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम, अन्य हादसे में चार घायल

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में जगह-जगह अव्यवस्थित ढंग से टाइलों को रखने से टाइलें नालियों व मार्गो पर बिखर हुई हैं. ऐसे में नालियों में बड़ी बड़ी टाइलें फंसने से बर्फ व नालियों का सारा पानी रास्तों में फैल रहा है.

नालियों में टाइलें फंसने से गंदे पानी को जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है, जिससे सारा गंदा पानी रास्तों में फैल रहा है. गंदे पानी से सारा रास्ता गीला हो रहा है और कीचड़ से भरा हुआ है, जिससे लोगों को चलने फिरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

इन टाइलों को रिकांगपिओ के मध्य मार्ग पर बिछाने के लिए कई महीनों पहले किसी ठेकेदार ने लाया गया था, लेकिन आज तक टाइलों को मार्ग पर बिछाया नही गया. टाइलों के ढेर रास्तों में इधर-उधर व नालियों में बिखरने मार्ग पर चलना फिरना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम, अन्य हादसे में चार घायल

Intro:रिकांगपिओ में नालियो व रास्तो में टाइलें फेकने से नालियों का गन्दा पानी हो रहा झांम,मार्ग पर चलने फिरने में भी हो रही दिक्कत,ठंड में नालियो में टाइलों के फसने से पानी इकट्ठा होकर लगा झमने।





Body:जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में जगह जगह अव्यवस्थित ढंग से टाइलों को इधर उधर रखने से टाइलें नालियो व मार्गो पर बिखर गई है जिसके चलते नालियो में बड़ी बड़ी टाइलों के फसने से अब नालियो का गन्दा पानी व बर्फ़ का सारा पानी अब रास्तो में फैलने लगा है क्यों कि नालियो में टाइलें फसी हुए है और गन्दा पानी को जाने का रास्ता नही मिल रहा जिससे पानी रास्तो में आने से सारे रास्ते गीले हो रहे है और पूरा रास्ता कीचड़ से बुराहाल है जिससे लोगो को चलने फिरने में भी कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।




Conclusion:पिछले कई महीनों से इन टाइलों को रिकांगपिओ के मध्य मार्ग पर बिछाने के लिए किसी ठेकेदार द्वारा लाया गया है लेकिन आज तक इन टाइलों को इस मार्ग पर नही बिछाया गया और टाइलों के ढेर व इधर उधर रास्तो व नालियो में बिखरने से नालियो व मार्ग पर चलना फिरना मुश्किल हो रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.