किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में जगह-जगह अव्यवस्थित ढंग से टाइलों को रखने से टाइलें नालियों व मार्गो पर बिखर हुई हैं. ऐसे में नालियों में बड़ी बड़ी टाइलें फंसने से बर्फ व नालियों का सारा पानी रास्तों में फैल रहा है.
नालियों में टाइलें फंसने से गंदे पानी को जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है, जिससे सारा गंदा पानी रास्तों में फैल रहा है. गंदे पानी से सारा रास्ता गीला हो रहा है और कीचड़ से भरा हुआ है, जिससे लोगों को चलने फिरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इन टाइलों को रिकांगपिओ के मध्य मार्ग पर बिछाने के लिए कई महीनों पहले किसी ठेकेदार ने लाया गया था, लेकिन आज तक टाइलों को मार्ग पर बिछाया नही गया. टाइलों के ढेर रास्तों में इधर-उधर व नालियों में बिखरने मार्ग पर चलना फिरना मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम, अन्य हादसे में चार घायल