ETV Bharat / state

सीएम जयराम के उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उद्योग निदेशालय बंद - कोरोना रिपोर्ट

मुख्यमंत्री के उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उद्योग निदेशालय को बंद कर दिया गया है. दरअसल, मंडी जिला बीजेपी प्रवक्ता के संक्रमित आने के बाद उनके संपर्क में आने से उप सचिव पॉजिटिव हुए हैं.

Corona positive
कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:56 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री के उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद उद्योग निदेशालय को बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं. निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. संक्रमित उप सचिव के पास उद्योग विभाग में संयुक्त निदेशक प्रशासन का भी अतिरिक्त कार्यभार है, जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

मुख्यमंत्री के उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री को पर काम शुरू हुआ तो उद्योग निदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम भी सामने आए क्योंकि उन्होंने संयुक्त निदेशक और उद्योग निदेशालय के कुछ अधिकारियों कर्मचारियों से भी मुलाकात की थी. उप सचिव के सबसे नजदीकी संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं और उनकी रिपोर्ट भी आज आना बाकी है.

दरअसल, मंडी जिला बीजेपी प्रवक्ता के संक्रमित आने के बाद उनके संपर्क में आने से उप सचिव पॉजिटिव हुए हैं. बीजेपी नेता शुक्रवार को शिमला सचिवालय पहुंचे थे. बुधवार सुबह इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मंडी से शिमला तक हड़कंप मच गया. बीजेपी नेता सचिवालय में सीएम ब्रांच में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले हैं.

मुख्यमंत्री निर्वाचन क्षेत्र सेल में भी गए और वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले. इसके अलावा सीएम के सरकारी आवास ओकओवर, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल गए वो कई लोगों से मिले हैं. कुल मिलाकर मंडी से शिमला तक इनके संपर्क में आए 90 लोगों को अभी तक ट्रेस किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का बयान, कोरोना से प्रदेश का रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा

शिमला: मुख्यमंत्री के उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद उद्योग निदेशालय को बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं. निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. संक्रमित उप सचिव के पास उद्योग विभाग में संयुक्त निदेशक प्रशासन का भी अतिरिक्त कार्यभार है, जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

मुख्यमंत्री के उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री को पर काम शुरू हुआ तो उद्योग निदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम भी सामने आए क्योंकि उन्होंने संयुक्त निदेशक और उद्योग निदेशालय के कुछ अधिकारियों कर्मचारियों से भी मुलाकात की थी. उप सचिव के सबसे नजदीकी संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं और उनकी रिपोर्ट भी आज आना बाकी है.

दरअसल, मंडी जिला बीजेपी प्रवक्ता के संक्रमित आने के बाद उनके संपर्क में आने से उप सचिव पॉजिटिव हुए हैं. बीजेपी नेता शुक्रवार को शिमला सचिवालय पहुंचे थे. बुधवार सुबह इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मंडी से शिमला तक हड़कंप मच गया. बीजेपी नेता सचिवालय में सीएम ब्रांच में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले हैं.

मुख्यमंत्री निर्वाचन क्षेत्र सेल में भी गए और वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले. इसके अलावा सीएम के सरकारी आवास ओकओवर, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल गए वो कई लोगों से मिले हैं. कुल मिलाकर मंडी से शिमला तक इनके संपर्क में आए 90 लोगों को अभी तक ट्रेस किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का बयान, कोरोना से प्रदेश का रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.