ETV Bharat / state

80 साल बाद रामपुर फाग मेले में शामिल होंगे देवता छिज्जा-कालेश्वर, हजारों श्रद्धालुओं को देंगे आशीर्वाद - रामपुर

रामपुर फाग मेले में इस बार करीब 80 साल बाद 12/20 घाटी के छिज्जा-कालेश्वर देवता शिरकत करेंगे. बुशहर के राज परिवार और श्रद्धालुओं को देंगे दर्शन.

author img

By

Published : Mar 19, 2019, 7:09 AM IST

रामपुर: चार दिवसीय रामपुर फाग मेले में इस बार करीब 80 साल बाद 12/20 घाटी के छिज्जा-कालेश्वर देवता शिरकत करेंगे. बुशहर के राज परिवार और श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए छिज्जा-कालेश्वर देवता विशेष रूप से मेले में शामिल होंगे.

बता दें होली महोत्सव के अगले दिन रामपुर में चार दिवसीय जिला स्तरीय फाग मेले का आयोजन किया जाना है. इस मेले में 12/20 क्षेत्र के ईष्ट देवता छिज्जा-कालेश्वर महादेव करीब आठ दशक बाद शामिल होंगे. फाग मेले में देवता हजारों श्रद्धालुओं को दर्शन और आशीर्वाद देंगे. कालेश्वर महादेव अपने पूरे कार करिंदों के साथ ऐतिहासिक फाग मेले का हिस्सा बनेंगे. बुशहरवासी भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए काफी रोमांचित हैं.

लोक मान्यताओं के अनुसार कालेश्वर महादेव की उत्पत्ति काशापाट के ऊपर कंडे से हुई थी. कहा जाता है कि सात भाइयों में कालेश्वर महादेव सबसे बड़े हैं. कालेश्वर महादेव के सबसे छोटे अनुज देवता छिज्जा देवठी स्थित मंदिर में इनके साथ ही विराजते हैं और रथ में भी सदा इनके साथ ही चलते हैं. माना जाता है कि देवता छिज्जा-कालेश्वर महादेव असीम शक्तियों के स्वामी हैं और बुशहर में भुंडा महायज्ञ जैसे विशेष कारज करवाने वाले बहुत कम बड़े देवताओं में से एक हैं.

रामपुर: चार दिवसीय रामपुर फाग मेले में इस बार करीब 80 साल बाद 12/20 घाटी के छिज्जा-कालेश्वर देवता शिरकत करेंगे. बुशहर के राज परिवार और श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए छिज्जा-कालेश्वर देवता विशेष रूप से मेले में शामिल होंगे.

बता दें होली महोत्सव के अगले दिन रामपुर में चार दिवसीय जिला स्तरीय फाग मेले का आयोजन किया जाना है. इस मेले में 12/20 क्षेत्र के ईष्ट देवता छिज्जा-कालेश्वर महादेव करीब आठ दशक बाद शामिल होंगे. फाग मेले में देवता हजारों श्रद्धालुओं को दर्शन और आशीर्वाद देंगे. कालेश्वर महादेव अपने पूरे कार करिंदों के साथ ऐतिहासिक फाग मेले का हिस्सा बनेंगे. बुशहरवासी भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए काफी रोमांचित हैं.

लोक मान्यताओं के अनुसार कालेश्वर महादेव की उत्पत्ति काशापाट के ऊपर कंडे से हुई थी. कहा जाता है कि सात भाइयों में कालेश्वर महादेव सबसे बड़े हैं. कालेश्वर महादेव के सबसे छोटे अनुज देवता छिज्जा देवठी स्थित मंदिर में इनके साथ ही विराजते हैं और रथ में भी सदा इनके साथ ही चलते हैं. माना जाता है कि देवता छिज्जा-कालेश्वर महादेव असीम शक्तियों के स्वामी हैं और बुशहर में भुंडा महायज्ञ जैसे विशेष कारज करवाने वाले बहुत कम बड़े देवताओं में से एक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.