ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price: 22वें दिन भी डीजल-पेट्रोल के दामों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए हिमाचल में क्या है रेट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार 22वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. तेल के दामों में स्थिरता से आम जनता को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है.

diesel and petrol rate in himachal pradesh on 8 august 2021
फोटो.
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 7:29 AM IST

शिमला: तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) जारी कर दिए गए हैं. आज रविवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानि लगातार 22वें दिन पेट्रोल-डीजल कीमतों (Petrol Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं हुआ. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में भी उछाल के बाद भी तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हो रहा है.

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101.49 रुपये और डीजल 94.39 रुपये है. कोलकाता में आज पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी इन दिनों पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच चुकी है. लाहौल-स्पीति में पेट्रोल प्रति लीटर 101.08 रुपये और डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर है.

वीडियो.
जिला पेट्रोल डीजल
शिमला 99.59 रुपये प्रति लीटर89.40 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर98.04 रुपये प्रति लीटर88.06 रुपये प्रति लीटर
चंबा98.95 रुपये प्रति लीटर88.83 रुपये प्रति लीटर
मंडी98.61 रुपये प्रति लीटर88.52 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर98.98 रुपये प्रति लीटर88.93 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर99.45 रुपये प्रति लीटर90.74 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा98.17 रुपये प्रति लीटर88.19 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर100.96 रुपये प्रति लीटर90.56 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू99.41 रुपये प्रति लीटर89.26 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति 101.08 रुपये प्रति लीटर90.64 रुपये प्रति लीटर
सोलन98.07 रुपये प्रति लीटर88.11 रुपये प्रति लीटर
ऊना 97.25 रुपये प्रति लीटर87.36 रुपये प्रति लीटर

शिमला: तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) जारी कर दिए गए हैं. आज रविवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानि लगातार 22वें दिन पेट्रोल-डीजल कीमतों (Petrol Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं हुआ. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में भी उछाल के बाद भी तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हो रहा है.

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101.49 रुपये और डीजल 94.39 रुपये है. कोलकाता में आज पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी इन दिनों पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच चुकी है. लाहौल-स्पीति में पेट्रोल प्रति लीटर 101.08 रुपये और डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर है.

वीडियो.
जिला पेट्रोल डीजल
शिमला 99.59 रुपये प्रति लीटर89.40 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर98.04 रुपये प्रति लीटर88.06 रुपये प्रति लीटर
चंबा98.95 रुपये प्रति लीटर88.83 रुपये प्रति लीटर
मंडी98.61 रुपये प्रति लीटर88.52 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर98.98 रुपये प्रति लीटर88.93 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर99.45 रुपये प्रति लीटर90.74 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा98.17 रुपये प्रति लीटर88.19 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर100.96 रुपये प्रति लीटर90.56 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू99.41 रुपये प्रति लीटर89.26 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति 101.08 रुपये प्रति लीटर90.64 रुपये प्रति लीटर
सोलन98.07 रुपये प्रति लीटर88.11 रुपये प्रति लीटर
ऊना 97.25 रुपये प्रति लीटर87.36 रुपये प्रति लीटर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.