ETV Bharat / state

शिमलाः ढली थाना बना प्रदेश का सबसे बेस्ट पुलिस स्टेशन, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिया प्रमाण पत्र - Himachal latest news

वर्ष 2020 की रेंकिग के तहत जिला शिमला पुलिस का ढली थाना प्रदेश का बेस्ट पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है. इस पर डीजीपी संजय कुंडू ने ढली थाना के प्रभारी और अन्य स्टाफ की सराहना की है. इसके साथ ही जिला अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने भी ढली थाना पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है. इससे पहले भी ढली थाना अपने बेहतर कार्य के लिए पहले स्थान पर रह चुका है.

dhalli-police-station-announced-the-best-police-station-in-himachal
फोटो
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:16 PM IST

शिमलाः वर्ष 2020 की रेंकिग के तहत जिला शिमला पुलिस का ढली थाना प्रदेश का बेस्ट पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है. इसके साथ ही बेहतर कार्य के लिए ढली पुलिस स्टेशन को देश के शीर्ष 10 पुलिस स्टेशनों में भी शामिल किया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने डीजीपी और आईजीपी सम्मेलन के दौरान पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग को जारी किया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ढली पुलिस थाने को हिमाचल के बेस्ट पुलिस स्टेशन का प्रमाण पत्र भी दिया है.

डीजीपी ने की सराहना

डीजीपी संजय कुंडू ने ढली थाना के प्रभारी और अन्य स्टाफ की सराहना की है. इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने भी ढली थाना पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है. इससे पहले भी ढली थाना अपने बेहतर कार्य के लिए पहले स्थान पर रह चुका है.

Dhalli Police Station announced the best police station in Himachal
फोटो

गौरतलब है कि राजधानी का सबसे भीड़-भाड़ वाला इलाका संजौली में आता है सबसे अधिक नशे का कारोबार भी इसी इलाके में होता थ. ऊपरी इलाके से आने वाले सभी ढली हो कर आते है ऐसे में ढली पुलिस थाने का जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है लेकिन इस बार भी ढली थाना को बेहतर कार्य के लिए प्रदेश भर में पहला स्थान मिला है.

आगे भी करते रहेंगे बेहतर कार्य

ढली थाना के एसएचओ देश राज गुलेरिया ने बताया कि थानो की रैंकिंग उनके कार्य पर आधारित होता है. जैसे थानों में कितने कैसे आते हैं उन्हें कितनी जल्दी निपटाया जाता है और कितने पेंडिंग मामले हैं. उन्होंने कहा कि वह आगे भी बेहतर कार्य करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला

शिमलाः वर्ष 2020 की रेंकिग के तहत जिला शिमला पुलिस का ढली थाना प्रदेश का बेस्ट पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है. इसके साथ ही बेहतर कार्य के लिए ढली पुलिस स्टेशन को देश के शीर्ष 10 पुलिस स्टेशनों में भी शामिल किया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने डीजीपी और आईजीपी सम्मेलन के दौरान पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग को जारी किया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ढली पुलिस थाने को हिमाचल के बेस्ट पुलिस स्टेशन का प्रमाण पत्र भी दिया है.

डीजीपी ने की सराहना

डीजीपी संजय कुंडू ने ढली थाना के प्रभारी और अन्य स्टाफ की सराहना की है. इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने भी ढली थाना पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है. इससे पहले भी ढली थाना अपने बेहतर कार्य के लिए पहले स्थान पर रह चुका है.

Dhalli Police Station announced the best police station in Himachal
फोटो

गौरतलब है कि राजधानी का सबसे भीड़-भाड़ वाला इलाका संजौली में आता है सबसे अधिक नशे का कारोबार भी इसी इलाके में होता थ. ऊपरी इलाके से आने वाले सभी ढली हो कर आते है ऐसे में ढली पुलिस थाने का जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है लेकिन इस बार भी ढली थाना को बेहतर कार्य के लिए प्रदेश भर में पहला स्थान मिला है.

आगे भी करते रहेंगे बेहतर कार्य

ढली थाना के एसएचओ देश राज गुलेरिया ने बताया कि थानो की रैंकिंग उनके कार्य पर आधारित होता है. जैसे थानों में कितने कैसे आते हैं उन्हें कितनी जल्दी निपटाया जाता है और कितने पेंडिंग मामले हैं. उन्होंने कहा कि वह आगे भी बेहतर कार्य करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.