ठियोग: देश कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है और इसके लिए हर आदमी का सहयोग जरूरी है, लेकिन इस बीमारी से लड़ने में डॉक्टर, पुलिस जवानों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं. दिनभर काम करने के बावजूद खाने के लिए सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
कर्फ्यू के चलते होटल और ढाबे बंद होने के कारण जनोग घाट में एक ढाबे को खोलने की अनुमति दी गई. सोशल डिस्टेंसिग और साफ सफाई का पालन करते हुए सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति प्रशासन ने दी.
एसडीएम कृष्ण कुमार ने बताया कर्फ्यू के दौरान काम कर रहे लोग भूखे न रहे. इस बात को ध्यान में रखते हुए ढाबा यूनियन से बात की गई. जिसमें एक ढाबे को खोलने की सहमति हुई. नियमों और सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए लोगों को खाना खिलाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्यार रखने को कहा गया है.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जहां से जरूरतमंदों के कॉल आते हैं. उस हिसाब से स्थिति को देखते हुए प्रशासन मदद कर रहा है. लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.