शिमला: कोविड-19 के मामले हिमाचल में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. हालांकि इस बीच काफी छूट भी दी गई है. ऐसे में डीजीपी एसआर मरडी ने होटल संचालकों सख्त चेतावनी जारी की है.
वहीं, डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है की कुछ ढाबा मालिक अपने ढाबे में ग्राहक को खाद्य पदार्थ सर्व कर रहे हैं. केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार ढाबा मालिक, होटल व्यवसायी सिर्फ होम डिलीवरी सुविधा का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर बात करें बाहर रेस्टोरेंट्स में खाना खाने की तो हो सकता है कि हाइजीन की कमी या लापरवाही के चलते वहां संक्रमित व्यक्ति आपके संपर्क में आ जाए या फिर वहां सरफेस जैसे कुर्सी, टेबल, बर्तनों पर संक्रमण हो, जो आपको संक्रमित कर दे.
डीजीपी ने सभी ढाबा मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने ढाबे में बिठा कर किसी को खाद्य पदार्थ ना सर्व करें. डीजीपी ने प्रवासी मजदूरों से भी अपील करते हुए कहा कि कर्फ्यू में काफी हद तक ढील दी जा रही है, जिससे उन्हें भी काफी सहूलियत मिलेगी, इसलिए वे सभी वहीं रहे जहां वे हैं.
एसआर मरडी ने कहा कि अगर किसी प्रवासी मजदूर को जरूरी काम से जाना पड़े तो वह पैदल न जाएं. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. देश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 96 हजार पहुंच चुका है. साथ ही 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. डीजीपी ने कहा कि हिमाचल में कोरोना के 80 मामले है और 33 एक्टिव केस है. उन्होंने कहा की वरिष्ठ नागरिक और 10 साल से कम उम्र के बच्चे बाहर ना निकले.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 85