ETV Bharat / state

धर्मशाला से लापता विदेशी पर्यटक का 8 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, DGP बोले: तलाश जारी - hp news hindi

गुना माता में ट्रेकिंग पर निकले विदेशी पर्यटक का 8 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले पर डीजीपी संजय कुंडू ने कहा है कि हम ट्रेकर को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. खराब मौसम के कारण ट्रेकर को सर्च करने में दिक्कत (American tourist missing from Dharamshala) आ रही है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें खबर...

missing tourist from Dharamshala
धर्मशाला से लापता विदेशी पर्यटक
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 3:18 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के नड्डी गांव के रमणीक पर्यटन स्थल गुना माता में ट्रेकिंग पर निकले विदेशी पर्यटक का 8 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. डीजीपी संजय कुंडू इस मामले पर कहा कि हम ट्रेकर को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है, इसलिए आगे भी कोशिश रहेगी. खराब मौसम के कारण ट्रेकर को सर्च करने में दिक्कत आ रही है.

विदेश पर्यटक को ढूंढने की कोशिश जारी: उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक की तलाश करने के लिए डॉग स्क्वायड के साथ ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि, पुलिस, एसडीआरएफ, पर्वतारोहण केंद्र, स्थानीय ट्रेकर्स के माध्यम से उसे ढूंढा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रेकर की जीपीएस से लोकेशन ट्रेस की जा रही है.

DGP बोले: तलाश जारी.

क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार पर्यटक अमेरिका का रहने वाला है और उसका नाम मैक्समिलियन लोरेंज है. वह नड्डी गांव के आरा कैंप में पिछले 15 दिनों से ठहरा हुआ था. 7 नवंबर को वह गुना माता ट्रेक पर निकल गया, इसके बाद उसने आठ नवंबर आरा कैंप के प्रबंधक को संदेश भेजा था कि वह रास्ता भटक गया है. आरा कैंप के प्रबंधक ने मैक्समिलियन लोरेंज के लापता होने की सूचना (American tourist missing from guna mata trekking)(American tourist missing in McLeodganj) थाने में लिखवाई.

पर्यटक की तलाश में मौसम बन रहा बाधा: वहीं, सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए. एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया. मौसम खराब होने के चलते अभी तक लापता मैक्समिलियन लोरेंज का कोई पता नहीं चल सका. वहीं, इस संबंध में एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने पत्र लिखकर एसडीआरएफ टीम को अमेरिकन पर्यटक को ढूंढने के निर्देश दिए गए हैं

ये भी पढ़ें: IIT मंडी का हिताची इंडिया के साथ करार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करेंगे शोध

शिमला: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के नड्डी गांव के रमणीक पर्यटन स्थल गुना माता में ट्रेकिंग पर निकले विदेशी पर्यटक का 8 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. डीजीपी संजय कुंडू इस मामले पर कहा कि हम ट्रेकर को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है, इसलिए आगे भी कोशिश रहेगी. खराब मौसम के कारण ट्रेकर को सर्च करने में दिक्कत आ रही है.

विदेश पर्यटक को ढूंढने की कोशिश जारी: उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक की तलाश करने के लिए डॉग स्क्वायड के साथ ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि, पुलिस, एसडीआरएफ, पर्वतारोहण केंद्र, स्थानीय ट्रेकर्स के माध्यम से उसे ढूंढा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रेकर की जीपीएस से लोकेशन ट्रेस की जा रही है.

DGP बोले: तलाश जारी.

क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार पर्यटक अमेरिका का रहने वाला है और उसका नाम मैक्समिलियन लोरेंज है. वह नड्डी गांव के आरा कैंप में पिछले 15 दिनों से ठहरा हुआ था. 7 नवंबर को वह गुना माता ट्रेक पर निकल गया, इसके बाद उसने आठ नवंबर आरा कैंप के प्रबंधक को संदेश भेजा था कि वह रास्ता भटक गया है. आरा कैंप के प्रबंधक ने मैक्समिलियन लोरेंज के लापता होने की सूचना (American tourist missing from guna mata trekking)(American tourist missing in McLeodganj) थाने में लिखवाई.

पर्यटक की तलाश में मौसम बन रहा बाधा: वहीं, सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए. एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया. मौसम खराब होने के चलते अभी तक लापता मैक्समिलियन लोरेंज का कोई पता नहीं चल सका. वहीं, इस संबंध में एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने पत्र लिखकर एसडीआरएफ टीम को अमेरिकन पर्यटक को ढूंढने के निर्देश दिए गए हैं

ये भी पढ़ें: IIT मंडी का हिताची इंडिया के साथ करार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करेंगे शोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.