शिमला: दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में हिमाचल के 17 लोग भी शामिल हुए थे. इनमें चंबा जिला के 14, सिरमौर के दो और कुल्लू का एक व्यक्ति शामिल था. डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि ये सभी लोग फिलहाल दिल्ली सरकार के तहत क्वारंटाइन में हैं. डीजीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में अभी लॉकडाउन को एक सप्ताह हुआ है अभी भी लॉकडाउन के दो हफ्ते बचे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश के लोगों का कोरोना वायरस से लड़ाई में पूरा सहयोग मिला है.
वहीं, ऐसे भी कुछ लोग हैं जो नियमों का उल्लंघन कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखकर. डीजीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही करने से मामले और भी बढ़ जाएंगे. मरडी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति विदेश और अन्य जगहों का दौरा करके आया है तो वह इसकी जानकारी खुद दें, जिससे महामारी को फैलने से रोका जा सके.
बता दें कि निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग कोरोना वायरस का केंद्र बन गई है. यहां 2000 से ज्यादा जमातियों को बाहर निकाला गया है. इसके बाद सुबह परिसर को सैनिटाइज किया गया. यहां से निकले लोगों की तलाश में 22 से ज्यादा राज्यों में अभियान छेड़ा गया है.
इनमें से कई लोगों को ट्रेस कर लिया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि मरकज से गए लोगों में से अब तक 180 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें तमिलनाडु में 77, आंध्र प्रदेश 43, दिल्ली में 24, तेलंगाना में 21,अंडमान-निकोबार में नौ, असम में पांच और कश्मीर में एक कोरोना संक्रमित शामिल है. आशंका जताई जा रही है कि ये मामले और भी बढ़ सकते हैं.