शिमला: दुनिया भर में कोरोना तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए हिमाचल प्रदेश में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. ऐसे में हिमाचल में स्थिति दूसरे राज्यों से बेहतर है. यह बात हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने कही. उन्होंने बताया कि मौजूदा वक्त में हिमाचल में 23 एक्टिव, जबकि कुल संक्रमित 39 मामले हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
डीजीपी एसआर मरडी का कहना है कि प्रदेश में बीते दो दिनों से कोई नया मामला भी नहीं आया है. उन्होंने कहा कि गोवा रजस्थान के भिलवाड़ा ने कोरोना को मात दी है और कोरोना फ्री हो गए हैं. उनका कहना है कि जल्द ही हिमाचल भी कोरोना मुक्त हो जाएगा.
डीजीपी ने कहा कि लोगों को अगर पुलिस की सहयता की जरूरत है तो वह112 नंबर पर 1 दबाए या फिर व्हाट्सएप नंबर 9459100100 पर सूचना दें, पुलिस उनकी तुरंत सहायता करेगी. गौर रहे कि हिमाचल में बाकी राज्यों के मुकाबले अब तक हालात काफी हद तक काबू में हैं. प्रदेश सरकार और प्रशासन कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर काफी गंभीरता से काम कर रही है.
बता दें कि प्रदेश में अब तक 8298 व्यक्तियों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 5,380 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. 2918 लोग अभी भी निगरानी में रखे गए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 39 मामलों में 23 एक्टिव पेशेंट हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक्टिव पेशेंट के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. प्रदेश में 11 मरीज रिकवर हो चुके हैं जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: फसल कटाई दौरान किसान बरतें ये सावधानियां