ETV Bharat / state

DC शिमला आदित्य नेगी ने रामपुर में पंचायत प्रतिनिधियों से की बैठक, दिशा निर्देश किए जारी

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. वहीं, आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एडं चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भी शामिल हुए.

Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi holds meeting with representatives of Panchayat
फोटो
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:21 PM IST

Updated : May 21, 2021, 10:59 PM IST

रामपुर : शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी ब्लॉक में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जारी किए दिशा निर्देश

उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी पंचायत में लोगों के कोरोना के टेस्ट करवाना अति आवश्यक है, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो सके. उन्होने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ते क्रम को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने के लिए प्रेरित करें. स्वास्थ्य विभाग की टीम जब-जब उनकी पंचायत में पहुंचती है उस दौरान सभी पंचायत के लोगों से कोरोना टेस्टिंग करवाने काआह्वान करें.

वहीं, पंचायतों में बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर बनाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित करें. उपायुक्त ने बताया कि बेवजह अपने घर से बाहर न जाए, लोगों से मिलना जुलना कम करें.

वीडियो.

प्रतिनिधियों खाली पद भरने की रखी मांग

इस दौरान ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं से उपायुक्त शिमला को अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि ननखड़ी ब्लॉक के विभिन्न सरकारी कार्यालय में कई पद खाली चल रहे हैं जिनमें तहसीलदार ननखड़ी व अन्य कई डॉक्टर के पद भी खाली चल रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने इन पदों को भरने की मांग की है. वहीं, उपायुक्त शिमला ने बताया कि इस संबंध में औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात सरकार को इस बारे में अवगत करवा दिया गया है.

रक्तदान शिविर का आयोजन

वहीं, ननखड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एडं चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस रक्तदान शिविर में 38 लोगों ने रकत्तदान किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त जिला शिमला आदित्य नेगी व उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेन्द्र मोहन विशेष रूप से उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें :- कृषि मंत्री ने पंडोगा के निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल का किया निरीक्षण, नेता प्रतिपक्ष पर भी साधा निशाना

रामपुर : शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी ब्लॉक में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जारी किए दिशा निर्देश

उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी पंचायत में लोगों के कोरोना के टेस्ट करवाना अति आवश्यक है, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो सके. उन्होने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ते क्रम को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने के लिए प्रेरित करें. स्वास्थ्य विभाग की टीम जब-जब उनकी पंचायत में पहुंचती है उस दौरान सभी पंचायत के लोगों से कोरोना टेस्टिंग करवाने काआह्वान करें.

वहीं, पंचायतों में बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर बनाए रखें और सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित करें. उपायुक्त ने बताया कि बेवजह अपने घर से बाहर न जाए, लोगों से मिलना जुलना कम करें.

वीडियो.

प्रतिनिधियों खाली पद भरने की रखी मांग

इस दौरान ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं से उपायुक्त शिमला को अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि ननखड़ी ब्लॉक के विभिन्न सरकारी कार्यालय में कई पद खाली चल रहे हैं जिनमें तहसीलदार ननखड़ी व अन्य कई डॉक्टर के पद भी खाली चल रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने इन पदों को भरने की मांग की है. वहीं, उपायुक्त शिमला ने बताया कि इस संबंध में औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात सरकार को इस बारे में अवगत करवा दिया गया है.

रक्तदान शिविर का आयोजन

वहीं, ननखड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एडं चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस रक्तदान शिविर में 38 लोगों ने रकत्तदान किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त जिला शिमला आदित्य नेगी व उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेन्द्र मोहन विशेष रूप से उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें :- कृषि मंत्री ने पंडोगा के निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल का किया निरीक्षण, नेता प्रतिपक्ष पर भी साधा निशाना

Last Updated : May 21, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.