रामपुर: रामपुर उपमंडल के ननखरी की 17 पंचायतों की 25 हजार की आबादी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क टिक्कर ननखड़ी, गाहन ननखड़ी खमाड़ी की दयनीय दशा के संदर्भ में जिला परिषद सदस्य हुक्म चंद की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला. इस दौरान अपरोक्त सड़क बारे उन्हें अवगत करवाया गया.
80 के दशक में बनी यह सड़क
जिला परिषद सदस्य हुक्म चंद ने बताया की यह सड़क समस्त तहसील वासियों की रीढ़ है, जिससे 25 हजार की आबादी के हित जुड़े हुए है. 80 के दशक में बनी यह सड़क आज भी उसी दशा में है. 40 वर्षों के पश्चात भी इस दिशा में कोई ठोस कार्य नहीं हो पाया है.
उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दौरान बरसात के मौसम में इस सड़क की दशा बद से भी बदतर होती है. परिणाम स्वरूप भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क की दुर्दशा के कारण न केवल अधिकारी एवं कर्मचारी इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने से कतराते है. नई बनी सभी सडकें पक्की हो गई, लेकिन सबसे पुरानी इस सड़क की स्थिति चार दशक के पश्चात भी ज्यों की त्यों है.
ननखड़ी में पर्यटन की आपार सम्भावनाएं
हुक्म चंद ने बताया कि ननखड़ी सराज की तरह एक खूबसूरत क्षेत्र है जहां पर्यटन की आपार सम्भावनाएं है, लेकिन एक अच्छी सड़क न होने के कारण पर्यटन की कल्पना करना बेईमानी है.
जिला परिषद सदस्य हुक्म चंद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस सड़क के लिए समुचित बजटीय का प्रावधान कर इसकी दशा में सुधार करें, ताकि तहसील की 17 पंचायतों की 25 हजार आबादी को लाभान्वित किया जा सके.
ये भी पढे़ंः- उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?