धर्मशाला: कोरोना संकट में ड्यूटी दे रहे कोरोना वॉरियर्स की इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए आयुर्वेद विभाग ने पहल की है. आयुर्वेद विभाग ने कोरोना वॉरियर्स के लिए विशेष तौर पर जोगिंद्रनगर स्थित आयुर्वेदिक फार्मेसी में काढ़ा(पेय पदार्थ) तैयार करवाया है.
जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में मधुष्टियादि कषाय (काढ़ा) के जिला में 8 हजार पैकेट भेजे गए है. कोरोना वॉरियर्स को काढ़ा वितरत करने के लिए आयुर्वेद विभाग ने विभिन्न विभागों से कोरोना संकट में सेवा दे रहे कर्मियों की सूची मांगी है. विभिन्न विभागों से मिली कर्मियों की सूची के अनुसार विभागों को यह काढ़ा उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे कोरोना संकट में ड्यूटी दे रहे कर्मियों की इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होगी और कोरोना संकट में वह अपना काम कर सकेंगे. देश के चुनिंदा वैद्यों की सलाह पर यह काढ़ा तैयार किया गया है. अब इसके वितरण का काम किया जा रहा है.
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. कुलदीप बरवाल ने बताया कि काढ़ा बनाने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देशों की अनुपालना की जा रही है. आयुर्वेद विभाग हिमाचल प्रदेश ने जोगिंद्रनगर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी में इम्यूनिटी बूस्टिंग के लिए मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा) तैयार करवाया है. कोरोना वॉरियर्स को नि:शुल्क यह काढ़ा वितरित किया जा रहा है. कांगड़ा में पहली खेप के तौर पर 8 हजार पैकेट पहुंच चुके हैं, जिन्हें विभिन्न विभागों के कोरोना वॉरियर्स, यानी विभिन्न विभागों के जो कर्मचारी कोरोना संकट में काम कर रहे हैं उन्हे दिया जा रहा है.
75 ग्राम का पैकेट
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. कुलदीप बरवाल ने बताया कि प्रत्येक पैकेट को 75 ग्राम का बनाया गया है. हर कोरोना वॉरियर को एक-एक पैकेट इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दिया जा रहा है.