कोटखाई/शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कारोना के कहर लगातार जारी है और पिछले कुछ दिनों से ऊपरी शिमला में करोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जिला शिमला के ठियोग कोटखाई में रोजाना अब पॉजिटिव केस सामने आ रहे है, वहीं आज कोटखाई में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मृतक कोटखाई बाजार में एक ढाबा चलता था जो पिछले 4 दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहा था. मरीज की देर शाम तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई और रात को ही इसे शिमला भेजा गया जहां इसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और व्यवसायी की मौत हो गई.
बाजार में सन्नाटा पसरा
ढाबा मलिक को मौत का बाद कारोबारियों ने बाजार को एक दिन के लिए बन्द कर दिया, जिसके बाद बाजार में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों की आवाजाही भी बाजार में कम रही.
ढाबा मालिक 4 दिन पहले पाया गया था कोरोना संक्रमित
बीएमओ कोटखाई डॉ. सुनिश चौहान का कहना है कि ढाबा मालिक पहले 4 दिनों से कोरोना संक्रमित पाया था और उसे घर पर आइसोलेशन में रखा गया था. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात को मरीज की तबीयत खराब होने से उसे शिमला भेजा गया जहां पर उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव सामने आई है जिन्हें सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है.
ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात