ETV Bharat / state

राजधानी को गहरे जख्म दे गई मौसम की बेरुखी, IGMC में छाया रहा मातम

रविवार की सुबह राजधानी शिमला के लिए मातम भरी रही. भारी बारिश की वजह से जिला में एक के बाद एक हुए हादसों में सात लोगों की जान चली गई.

आईजीएमसी के बाहर घायलों के परिजन.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:45 PM IST

शिमला: शनिवार रात शिमला में हुई तेज बारिश के कारण कई जगह हुए भूस्खलन से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. ढली में डंगा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आरटीओ ऑफिस के पास गिरे मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई. वहीं जिला के ठियोग में दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गई.

रविवार को आईजीएमसी के बाहर अलग-अमेलग हादसों से आहत परिजनों की भीड़ लगी रही. कोई अपने घायल मरीज को लेकर परेशान था, तो कोई अपने साथी के मौत के लिए बिलख रहा था. मौसम की बेरुखी ने कई परिवारों को गहरे जख्म दे गई.

बता दें कि प्रदेश में शनिवार से जारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कुदरत के कहर ने अब तक 18 लोगों की जान ले ली है. कहीं पेड़ गिर रहे हैं, तो कहीं डंगे गिर रहे हैं. उफान पर बह रहीं नदियों में कई लोग समा गए. बारिश के इस तांडव से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लैंडस्लाइड होने से प्रदेश की करीब 827 सड़कों समेत 9 राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद है. भारी बारिश प्रदेश की 490 करोड़ की संपति बहा ले गई है.

शिमला: शनिवार रात शिमला में हुई तेज बारिश के कारण कई जगह हुए भूस्खलन से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. ढली में डंगा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आरटीओ ऑफिस के पास गिरे मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई. वहीं जिला के ठियोग में दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गई.

रविवार को आईजीएमसी के बाहर अलग-अमेलग हादसों से आहत परिजनों की भीड़ लगी रही. कोई अपने घायल मरीज को लेकर परेशान था, तो कोई अपने साथी के मौत के लिए बिलख रहा था. मौसम की बेरुखी ने कई परिवारों को गहरे जख्म दे गई.

बता दें कि प्रदेश में शनिवार से जारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कुदरत के कहर ने अब तक 18 लोगों की जान ले ली है. कहीं पेड़ गिर रहे हैं, तो कहीं डंगे गिर रहे हैं. उफान पर बह रहीं नदियों में कई लोग समा गए. बारिश के इस तांडव से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लैंडस्लाइड होने से प्रदेश की करीब 827 सड़कों समेत 9 राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद है. भारी बारिश प्रदेश की 490 करोड़ की संपति बहा ले गई है.

Intro:राजधानी में एक के बाद एक हादसा 3 की मौत
आइजीएमसी के बाहर मातम में लोग
शिमला।
रविवार की सुबह मातम।भरी रही। लोग जब सुबह सोकर उठे तो उन्हें एक के बाद एक हादसे की खबर सुनने को मिली ।


Body:शनिवार रात शिमला में हुए तेज बारिश के कारण कई जगह भू स्खलन से आधे दर्जन लोग घायल हो गए है जबकि 3 की मौत बो गयी है। 1मौत ढली में।गिरे डंगे के में दबकर हुई जबकि 2 मौत आरटीओ आफिस के पास गिरे मलवे में हुई है ।


Conclusion:आइजीएमसी के बाहर परिजनों की भीड़ लगी रही ।कोई अपने घायल मरीज को लेकर परेशान था तो कोई अपने साथी के मौत के लिए बिलख रहा था। लोगो मे मौसम के बेरुखी को लेकर दुख था कि तेज बारिश ने उनका अपना छीन लिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.