ETV Bharat / state

IGMC से डिस्चार्ज मरीज की जाम में फंसने से मौत, NH-5 पर चल रहा था चक्का जाम - ठियोग में चक्का जाम से मरीज की मौत

प्रदेश के सबसे बडे़ अस्पताल IGMC से डिस्चार्ज मरीज की जाम में फंसकर मौत का मामला सामने आया (Discharge patient dies in Theog)है. ठियोग थाने में इसको लेकर FIR दर्ज की गई है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब वह मरीज को लेकर जा रहे थे तो फागू में ट्रैफिक जाम था.

डिस्चार्ज मरीज की मौत
डिस्चार्ज मरीज की मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 10:50 AM IST

शिमला: IGMC से डिस्चार्ज एक मरीज की जाम में फंसकर मौत होने का मामला सामने आया (Discharge patient dies in Theog)है.थाना ठियोग में अब इसको लेकर FIR दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार पुत्र मैन राम गांव टिक्करी तहसील चिढ़गांव जिला शिमला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

फागू में था ट्रैफिक जाम: पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने कहा है कि शुक्रवार को मेरे ससुर को आईजीएमसी से डिस्चार्ज किया गया. वह उनको लेकर घर ले जा रहे थे, रास्ते में फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी, लेकिन जब वह फागू पहुंचे तो वहां पर ट्रैफिक जाम था.

धरना चल रहा था: उन्होंने कहा कि जब मैं पैदल भेखलटी तक पहुंचा तो वहां पर सीपीआईएम नेता राकेश सिंघा, कुलदीप तंवर, पूर्व प्रधान बालकृष्ण, रमेश भोटका,सुरेश सहित आदि लोगपानी की समस्या को लेकर धरना दे रहे थे.

नेशनल हाईवे बंद होने से मौत: पुलिस से बातचीत कर बड़ी मुश्किल से गाड़ी निकालकर सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.थाना ठियोग में मुकदमा नंबर 80/2022 IPC की धारा 341 143 304 A के तहत दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मरीज की मौत NH-5 बंद करने से हुई, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

डेढ़ घंटे तक रहा चक्का जाम: पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने करीब डेढ़ घंटा चक्का जाम किया. करीब 10 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान थे. इसके चलते किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेखलटी में चक्का जाम किया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. ठियोग विधायक राकेश सिघा के नेतृत्व में लोगों ने यह प्रदर्शन किया. वहीं, डीएसपी कमल वर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है.

शिमला: IGMC से डिस्चार्ज एक मरीज की जाम में फंसकर मौत होने का मामला सामने आया (Discharge patient dies in Theog)है.थाना ठियोग में अब इसको लेकर FIR दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार पुत्र मैन राम गांव टिक्करी तहसील चिढ़गांव जिला शिमला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

फागू में था ट्रैफिक जाम: पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने कहा है कि शुक्रवार को मेरे ससुर को आईजीएमसी से डिस्चार्ज किया गया. वह उनको लेकर घर ले जा रहे थे, रास्ते में फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी, लेकिन जब वह फागू पहुंचे तो वहां पर ट्रैफिक जाम था.

धरना चल रहा था: उन्होंने कहा कि जब मैं पैदल भेखलटी तक पहुंचा तो वहां पर सीपीआईएम नेता राकेश सिंघा, कुलदीप तंवर, पूर्व प्रधान बालकृष्ण, रमेश भोटका,सुरेश सहित आदि लोगपानी की समस्या को लेकर धरना दे रहे थे.

नेशनल हाईवे बंद होने से मौत: पुलिस से बातचीत कर बड़ी मुश्किल से गाड़ी निकालकर सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.थाना ठियोग में मुकदमा नंबर 80/2022 IPC की धारा 341 143 304 A के तहत दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मरीज की मौत NH-5 बंद करने से हुई, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

डेढ़ घंटे तक रहा चक्का जाम: पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने करीब डेढ़ घंटा चक्का जाम किया. करीब 10 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान थे. इसके चलते किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेखलटी में चक्का जाम किया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. ठियोग विधायक राकेश सिघा के नेतृत्व में लोगों ने यह प्रदर्शन किया. वहीं, डीएसपी कमल वर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.