शिमला: टाहली माता मंदिर के पास वन विभाग की ओर से बनाए गए जलाश्य में मछलियां मरने से हड़कंप मच गया है, जिसके बाद विभाग ने मछलियों को दूसरे किसी प्राकृतिक जल स्त्रोत में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने गए तो उनकी नजर तलाब पर पड़ी, जिसके बाद मरी हुई मछलियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद ये मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक पहुंच गया.
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद आनन-फानन में निदेशक सतपाल मेहता ने सहायक निदेशक हमीर चंद व विभाग की टीम को मौके पर भेजा. इसके अलावा वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. मौके का जायजा लेने के बाद पता चला कि जलाश्य में मछलियों की संख्या बढ़ गई है, जिस वजह से पानी में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. विभाग की टीम ने तुरंत प्रभाव से जलाश्य में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए दवाई डाली है.