ETV Bharat / state

DDU वायरल वीडियो मामला, स्वास्थ्य निदेशक को जांच का जिम्मा - shimla hindi news

शिमला के कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव युवक के वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि कुछ दिनों पहले कोविड केयर सेंटर डीडीयू में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें युवक ठंड से कांपते हुए रो रहा है.

डीडीयू
डीडीयू
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 3:19 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव युवक के वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है. वीडियो वायरल होने के चार दिन बाद स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने स्वास्थ्य निदेशक को जांच करने का जिम्मा सौंपा है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि कुछ दिनों पहले कोविड केयर सेंटर डीडीयू में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें युवक ठंड से कांपते हुए रो रहा है.

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि युवक कोरोना पॉजिटिव था और पीठ दर्द के चलते उसे डीडीयू से आईजीएमसी ले जाया जा रहा था, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध न होने से युवक को करीब दो घंटे इंतजार करना पड़ा. इस मामले पर तीनों निदेशकों को डीडीयू भेजा गया है और जांच करने को कहा गया है. रिपोर्ट तैयार की जा रही है, अगर जांच रिपोर्ट में कोई कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

स्थिति स्पष्ट करें डीडीयू प्रशासन

अगर अस्पताल में सुविधाओं को लेकर कोई कमी है तो उसे जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन राजधानी शिमला का पूरे हिमाचल की स्थिति पर प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर डीडीयू प्रशासन से भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है, जिसके बाद तीनों निदेशकों स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक, अतिरिक्त निदेशक और संयुक्त निदेशक को डीडीयू भेज गया था.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है, लेकिन अगर कर्मचारी और अधिकारी की ओर से कोई लापरवाही बरती जाएगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शिमला: राजधानी शिमला के कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव युवक के वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है. वीडियो वायरल होने के चार दिन बाद स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने स्वास्थ्य निदेशक को जांच करने का जिम्मा सौंपा है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि कुछ दिनों पहले कोविड केयर सेंटर डीडीयू में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें युवक ठंड से कांपते हुए रो रहा है.

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि युवक कोरोना पॉजिटिव था और पीठ दर्द के चलते उसे डीडीयू से आईजीएमसी ले जाया जा रहा था, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध न होने से युवक को करीब दो घंटे इंतजार करना पड़ा. इस मामले पर तीनों निदेशकों को डीडीयू भेजा गया है और जांच करने को कहा गया है. रिपोर्ट तैयार की जा रही है, अगर जांच रिपोर्ट में कोई कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

स्थिति स्पष्ट करें डीडीयू प्रशासन

अगर अस्पताल में सुविधाओं को लेकर कोई कमी है तो उसे जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन राजधानी शिमला का पूरे हिमाचल की स्थिति पर प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर डीडीयू प्रशासन से भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है, जिसके बाद तीनों निदेशकों स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक, अतिरिक्त निदेशक और संयुक्त निदेशक को डीडीयू भेज गया था.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है, लेकिन अगर कर्मचारी और अधिकारी की ओर से कोई लापरवाही बरती जाएगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.