ETV Bharat / state

शोघी बैरियर पर निरीक्षण करने पहुंचे DC शिमला, तैनात कर्मियों का बढ़ाया हौसला - lockdown in shimla

लॉकडाउन के दौरान डीसी शिमला ने शौघी बैरियर पर जाकर निरीक्षण किया. डीसी शिमला ने तैनात कर्मियों के काम की सराहना की और पुलिस को बिना परमिट के जिला में किसी को भी न आने के सख्त आदेश दिए.

Dc shimla amit kashyap
शोघी बैरियर पर निरीक्षण करने पहुंचे DC शिमला
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 9:04 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर राजधानी शिमला में जिला प्रशासन पूरी एहतिहात बरत रहा है. शहर में बाहरी जिलों से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और शोघी में बैरियर पर जांच के बाद ही शिमला में जरूरी वाहनों को एंट्री दी जा रही है.

शानिवर को डीसी शिमला अमित कश्यप ने विभिन्न क्षेत्रों से जिला में आवश्यक वस्तुओं को लाने व ले जाने और अन्य वाहनों के की निगरानी के लिए स्थापित शोघी बैरियर पर निरीक्षण किया.

डीसी अमित कश्यप ने कहा कि जिला में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को शोघी बैरियर पर सेनिटाइज किया जा रहा है, जिससे बाहर से आने वाले वाहनों से जिला में किसी प्रकार के संक्रमण की संभावना को रोका जा सके. इस बैरियर पर वाहनों के साथ आने वाले लोगों की भी चिकित्सा जांच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं लगातार कर रहे हैं.

वीडियो.

शोघी बैरियर पर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नया सुरक्षित जांच कमरा तैयार किया गया है, जिससे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.

डीसी शिमला ने शोघी बैरियर पर तैनात पुलिस, स्वास्थ्य तथा अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी सराहना की. डीसी ने कहा कि इस संक्रमण से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास ही एकमात्र विकल्प है.

हम लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों के अंदर रहें, निरंतर साबुन से हाथ धोते रहें और आवश्यकता होने पर ही बाहर निकले व बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें.

पढे़ंः कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ा घरेलू हिंसा के आंकड़ा, DGP ने लोगों से की संयम रखने की अपील

शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर राजधानी शिमला में जिला प्रशासन पूरी एहतिहात बरत रहा है. शहर में बाहरी जिलों से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और शोघी में बैरियर पर जांच के बाद ही शिमला में जरूरी वाहनों को एंट्री दी जा रही है.

शानिवर को डीसी शिमला अमित कश्यप ने विभिन्न क्षेत्रों से जिला में आवश्यक वस्तुओं को लाने व ले जाने और अन्य वाहनों के की निगरानी के लिए स्थापित शोघी बैरियर पर निरीक्षण किया.

डीसी अमित कश्यप ने कहा कि जिला में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को शोघी बैरियर पर सेनिटाइज किया जा रहा है, जिससे बाहर से आने वाले वाहनों से जिला में किसी प्रकार के संक्रमण की संभावना को रोका जा सके. इस बैरियर पर वाहनों के साथ आने वाले लोगों की भी चिकित्सा जांच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं लगातार कर रहे हैं.

वीडियो.

शोघी बैरियर पर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नया सुरक्षित जांच कमरा तैयार किया गया है, जिससे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.

डीसी शिमला ने शोघी बैरियर पर तैनात पुलिस, स्वास्थ्य तथा अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी सराहना की. डीसी ने कहा कि इस संक्रमण से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास ही एकमात्र विकल्प है.

हम लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों के अंदर रहें, निरंतर साबुन से हाथ धोते रहें और आवश्यकता होने पर ही बाहर निकले व बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें.

पढे़ंः कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ा घरेलू हिंसा के आंकड़ा, DGP ने लोगों से की संयम रखने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.