शिमला: मॉल रोड शिमला पर अब साइकिल चलाने वालों की खेर नहीं. जिला प्रशासन द्वारा साइकल चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अगर कोई साइकल चलाता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. दरअसल मॉल रोड शिमला पर साइकिल सवारों ने बजुर्गों को टक्कर मारी है, जिससे उन्हें चोटें आई हैं. जिला प्रशासन ने इसी मामले को देखते हुए यह फैसला लिया है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आम राहगीरों की सुरक्षा के दृष्टिगत सीटीओ माल रोड से शिमला क्लब के बीच साइकिल चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. यह निर्णय वरिष्ठ नागरिकों, पर्यटकों व बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है.
मॉल रोड शिमला पर काफी लोग घूमते हैं, ऐसे में साइकिल चलाने से लोगों को परेशानी होती है. मॉल रोड पर राहगीरों को टक्कर मारने के कई मामले भी सामने आए हैं. डीसी शिमला ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने जनहित के लिए लिया गया है और लोगों से सहयोग की अपील है.
बता दें कि शिमला मॉल रोड और रिज मैदान प्रतिबंधित है और यहां गाड़ियां नहीं चलाई जा सकती हैं, लेकिन बच्चे और युवक मॉल रोड पर साइकिल चलाते थे, जिससे लोगों को पैदल चलने में परेशानी होती थी.
पढ़ें: IGMC में कोरोना से 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जीती कोविड से जंग