शिमला: हिमाचल प्रदेश में 19 जनवरी से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शिमला जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और सभी विभागों को बर्फबारी से निपटने के लिए तैयारियां करने के निर्देश जारी किए हैं. शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने लोक निर्माण विभाग को जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ हटाने के लिए मशीनरी की व्यवस्था करने को कहा है. साथ ही बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि मौसम विभाग ने 19 जनवरी से मौसम खराब रहने की आशंका जताई है और 22 जनवरी से शिमला शहर के साथ ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. ऐसे में बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और बर्फबारी से निपटने के लिए सभी तैयारियां करने को कहा गया है. खासकर लोक निर्माण विभाग को मशीनरी की व्यवस्था करने को कहा है. यदि ज्यादा बर्फ गिरती है तो सड़कों से समय रहते बर्फ हटाई जा सके. इसके अलावा बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग को भी बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारू रखने को कहा गया है. इसके अलावा पर्यटकों को भी ऊपरी क्षेत्रों की तरफ न जाने की सलाह दी गई है.
![dc shimla aditya negi on Snowfall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17517103_snow.png)
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है और 22 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी होने से सड़कें अवरुद्ध न हों इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है.
लोगों को एडवाइजरी का पालन करने की सलाह
स्थानीय लोगों, पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने जिला प्रशासन शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, मंडी, कांगड़ा में मौसम खराब होने की आशंका को देखते हुए पर्यटकों की आवाजाही पर भी निगरानी रखने का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें- निजी अस्पतालों को आयुष्मान और हिमकेयर योजना का 80 करोड़ नहीं हुआ जारी, क्या बंद हो जाएगी ये सुविधा ?
ये भी पढ़ें- Guru Pradosh Vrat 2023: गुरु प्रदोष व्रत कल, ऐसे मनाएं भोले बाबा को ताकि हर मनोकामना हो पूर्ण