ETV Bharat / state

किन्नौर में बेसहारा पशुओं को नहीं सताएगी सर्दी, प्रशासन ने तैयार की योजना - पशुशाला व चारे के इंतजाम

शीतलहर के चलते बेसहारा पशुओं के लिए किन्नौर प्रशासन ने बनाई योजना. प्रदेश के गर्म इलाकों बनी पशुशालाओं में भेजा जाएगा.

policy for stray animals in winters
शीतलहर के चलते बेसहारा पशु नहीं होंगे अब परेशान
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 9:58 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बेसहारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सर्दियों में इन बेसहारा पशुओं को ठंड व भूखे रहने पर मजबूर होना पड़ता हैं. सर्दियों में ठंड व चारा की समस्या न हो इसलिए किन्नौर के निचले क्षेत्रों में इनके लिए पशुशाला व चारे के इंतजाम किया गया है.

इस वर्ष भी पहली बर्फबारी में कई बेसहारा पशु जिला के रिकांगपिओ, भावानगर, टापरी व कई अन्य स्थानों पर ठंड में भूख के कारण इधर उधर घूमने पर मजबूर हैं और ऐसे में हर वर्ष कई पशु प्लास्टिक व अन्य गंदे प्रदार्थ खा कर अपनी जान भी गवा देते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

इस बारे में डीसी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि इन बेसहारा पशुओं के लिए जिला किन्नौर के निचले गर्म क्षेत्रों में पशुशाला व चारे के इंतजाम किया गया है और इस बार बर्फबारी में जिला के सभी पशुओं को वाहनो में डालकर एक जगह एकत्रित कर पशुशालाओं में रखा जाएगा.

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बेसहारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सर्दियों में इन बेसहारा पशुओं को ठंड व भूखे रहने पर मजबूर होना पड़ता हैं. सर्दियों में ठंड व चारा की समस्या न हो इसलिए किन्नौर के निचले क्षेत्रों में इनके लिए पशुशाला व चारे के इंतजाम किया गया है.

इस वर्ष भी पहली बर्फबारी में कई बेसहारा पशु जिला के रिकांगपिओ, भावानगर, टापरी व कई अन्य स्थानों पर ठंड में भूख के कारण इधर उधर घूमने पर मजबूर हैं और ऐसे में हर वर्ष कई पशु प्लास्टिक व अन्य गंदे प्रदार्थ खा कर अपनी जान भी गवा देते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

इस बारे में डीसी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि इन बेसहारा पशुओं के लिए जिला किन्नौर के निचले गर्म क्षेत्रों में पशुशाला व चारे के इंतजाम किया गया है और इस बार बर्फबारी में जिला के सभी पशुओं को वाहनो में डालकर एक जगह एकत्रित कर पशुशालाओं में रखा जाएगा.

Intro:किंन्नौर न्यूज़ ।


किन्नौर के बेसहारा पशुओ को भेजा जाएगा गर्म जगह पर,उपायुक्त किंन्नौर ने कहा,रिकांगपिओ व अन्य क्षेत्रों के बेसहारा पशुओ को सर्दियों में ठंड व चारा की समस्या न हो इसलिए किंन्नौर के निचले क्षेत्रों में इनके लिए पशुशाला व चारे के इंतजाम किया गया है।




जनजातीय जिला किंन्नौर में बेसहारा पशुओ की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और किंन्नौर कि सर्दियों में इन बेसहारा पशुओ को ठंड व भूखे रहने पर मजबूर होना पड़ता हैं इसी तरह पिछले वर्ष भी बर्फबारी व भूखे रहकर किन्नौर में कई बेसहारा पशुओ की मौत भी हो गयी।





Body:इस वर्ष भी पहली बर्फबारी में कई बेसहारा पशु जिला के रिकांगपिओ,भावानगर,टापरी,व कई अन्य स्थानों पर ठंड में भूखे घूमने पर मजबूर हो रहे थे और ऐसे में कई पशु प्लास्टिक व अन्य गन्दे प्रदार्थ कहकर मौत के घाट उतार जाते थे।

बता दे कि जिला में लोग अपने पशुओ को इस तरह सर्दियों में सड़कों पर छोड़ देते है जिससे कई पशु वाहनो की चपेट में आकर भी मर जाते है।


Conclusion:इस बारे में उपायुक्त किंन्नौर ने कहा कि इन बेसहारा पशुओ के लिए जिला किंन्नौर के निचले गर्म क्षेत्रो में पशुशाला व चारे के इंतजाम किया गया है और इस बार बर्फबारी में जिला के सभी पशुओ को वाहनो में डालकर एक जगह एकत्रित कर पशुशालाओ में रखा जाएगा जिसके लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए है।



बाईट---गोपालचन्द---डीसी किन्नौर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.