किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बेसहारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सर्दियों में इन बेसहारा पशुओं को ठंड व भूखे रहने पर मजबूर होना पड़ता हैं. सर्दियों में ठंड व चारा की समस्या न हो इसलिए किन्नौर के निचले क्षेत्रों में इनके लिए पशुशाला व चारे के इंतजाम किया गया है.
इस वर्ष भी पहली बर्फबारी में कई बेसहारा पशु जिला के रिकांगपिओ, भावानगर, टापरी व कई अन्य स्थानों पर ठंड में भूख के कारण इधर उधर घूमने पर मजबूर हैं और ऐसे में हर वर्ष कई पशु प्लास्टिक व अन्य गंदे प्रदार्थ खा कर अपनी जान भी गवा देते हैं.
इस बारे में डीसी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि इन बेसहारा पशुओं के लिए जिला किन्नौर के निचले गर्म क्षेत्रों में पशुशाला व चारे के इंतजाम किया गया है और इस बार बर्फबारी में जिला के सभी पशुओं को वाहनो में डालकर एक जगह एकत्रित कर पशुशालाओं में रखा जाएगा.