शिमला: नगर निगम शिमला को टाउनहॉल मिलने के बाद भी डिप्टी मेयर डीसी ऑफिस से अपना कार्यालय शिफ्ट नहीं कर रहे हैं. जिसे लेकर अब जिला प्रशासन ने निगम के डिप्टी मेयर को जल्द कार्यालय खाली करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने निगम को कार्यालय खाली करने का नोटिस दिया है.
बता दें कि अभी तक नगर निगम प्रशासन ने पूरी तरह से डीसी ऑफिस के कार्यालय को खाली नहीं किया है. हालांकि महापौर कुसुम सदरेट ने टाउनहॉल शिफ्ट कर लिया है, लेकिन डिप्टी मेयर ने अभी तक टॉउन हाल में शिफ्ट नहीं किया है.
बताया जा रहा है कि टाउनहॉल में कमरा छोटा मिलने से डिप्टी मेयर खुश नहीं है. ऐसे में वे अभी भी डीसी ऑफिस के कार्यालय में ही अपना काम चला रहे हैं, जबकि टाउनहॉल की मरम्मत के चलते डीसी ऑफिस के मेयर, डिप्टी मेयर समेत अधिकारियों को कमरे मुहैया करवाए गए थे.
टाउनहॉल मिल जाने के बावजूद भी डिप्टी मेयर डीसी ऑफिस के कार्यालय में काम कर रहे है जबकि मेयर कुसुम सदरेट ने नवरात्रों में ही अपने कार्यालय को टाउनहॉल में शिफ्ट कर दिया है. बता दें कि मेयर के डीसी ऑफिस के कार्यालय में जिला प्रशासन ने ताले भी लगा दिए हैं.
वहीं, शनिवार को एडीएम प्रभा राजीव लॉ एंड ऑर्डर ने डिप्टी मेयर के कमरे में पहुंच कर कमरा खाली करवाने के आदेश दिए. हालांकि इससे पहले भी कई बार जिला प्रशासन ने नगर निगम को कार्यालय खाली करवाने के नोटिस जारी किए है लेकिन डिप्टी मेयर अपना कमरा शिफ्ट नहीं कर रहे है.
उधर, डिप्टी मेयर राकेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही वे अपना कार्यालय टाउनहॉल में शिफ्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई वजह नहीं है कि वे शिफ्ट नहीं कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने कमरा खाली करने को कहा है और जल्द ही कमरा खाली कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में वीरभद्र सिंह की कमी पर बोले CM- उनका स्वस्थ रहना जरूरी है, चुनाव आते रहेंगे