शिमलाः प्रदेश की राजधानी शिमला में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब जिला खंड विकासाधिकारी स्वच्छता प्रबंधों नजर रखेंगे. जिला उपायुक्त ने उन्हें नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद एवं मृत्यु के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के अंतर्गत जिला में खंड विकास अधिकारियों को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए स्वच्छता प्रबंधों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
जमीनी स्तर पर कार्यप्रणाली दुरुस्त करने का प्रयास
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जमीनी स्तर पर समयबद्ध स्वच्छता प्रबंधों की कार्य प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए खंड विकास अधिकारियों को कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों के घरों और परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से स्वच्छ बनाने का दायित्व दिया गया है. उन्हें इस संबंध में रोजमर्रा की गतिविधियों की जानकारी क्षेत्र के उपमण्डलाधिकारी को प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
आदेशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई
आदित्य नेगी ने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से समस्त जिला में लागू किए गए हैं तथा इन आदेशों की अवहेलना करने वाले पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ढाई साल से लापता व्यक्ति की लगी लॉटरी, परिवार में जगी फिर मिलने की आस