शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी एवं पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला संयुक्त रूप से सोमवार देर शाम शहर के होटल वुड विला पैलेस का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान होटल में विभिन्न व्यवस्थाएं जांची गई.
उन्होंने होटल कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनु पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और सेनिटाइजर का उपयोग, समुचित स्वच्छता व मास्क लगाकर कार्य करने के संबंध में भी निर्देश दिए. उन्होंने होटल के अधिकारियों कर्मचारियों को इस दौरान विशेष एहतियात बरतने के प्रति सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा.
होटल मालिकों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए
शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. वे खुद बाजारों का निरीक्षण करने के साथ ही होटलों में किस तरह की व्यवस्था है और जो सरकार ने होटल संचालकों को निर्देश दिए है उसका पालन सही से हो रहा है. उसे जांचने के लिए होटलों का निरीक्षण किया गया और होटल मालिकों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.
बता दें कि राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और कोरोना न फैले इसको देखते हुए सरकार ने सभी होटलों संचालकों को जरूरी ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए है और होटलों में पर्यटकों के तापमान जांच के साथ ही सेनिटाइजर की पूरी व्यवस्था करने को कहा है.