शिमलाः राजधानी शिमला में कर्फ्यू के बाद शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, बाजार में सभी दुकाने बंद है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कर्फ्यू में गुरुवॉर को 8 बजे से 12 बजे तक ढील देने का निर्णय लिया है. इस दौरान रोजमर्रा उपयोग में होने वाली खाद्य सामग्री की दुकान खुली रहेंगी.
डीसी ने अपील की है कि लोग नजदीकी जर्नल स्टोर से ही समान खरीदें. इस दौरान लोग एक दुसरे से उचित दूरी बनाए रखें. ढील के दौरान गाड़ी नहीं चलने दी जाएगी.
वहीं, कर्फ्यू के दौरान जिला पुलिस ने निर्देश जारी किए है कि अगर स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी या अन्य स्टाफ को अस्प्ताल से घर या अस्प्ताल जाते समय कार्ड दिखाने के बाद भी रोका जाता है तो वह तुरंत 8894728003 पर फोन कर सूचित करें.
पढ़ेंः कोरोना के खिलाफ 40 ने जीती जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी