ETV Bharat / state

माल रोड पर निकले डीसी शिमला, बिना मास्क घूम रहे 20 लोगों का किया चालान

शुक्रवार को डीसी शिमला आदित्य नेगी खुद फील्ड में उतरे और अधिकारियों के साथ शहर के माल रोड रिज, सब्जी मंडी, लक्कड़ बाजार में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मास्क न पहनने वालों के चालान भी किए और बाजारों में दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान न लगाने और बिना मास्क दुकान में किसी को न आने देने के सख्त निर्देश दिए.

DC shimla aditya negi
DC shimla aditya negi
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 7:42 AM IST

शिमला: कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है. शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को डीसी शिमला आदित्य नेगी खुद फील्ड में उतरे और अधिकारियों के साथ शहर के माल रोड रिज, सब्जी मंडी, लक्कड़ बाजार में निरीक्षण करने पहुंचे.

इस दौरान मास्क न पहनने वालों के चालान भी किए और बाजारों में दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान न लगाने और बिना मास्क दुकान में किसी को न आने देने के सख्त निर्देश दिए. डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि शहर के भीड़भाड़ के इलाकों में किस तरह की स्थिति है, इसका आज जायजा लिया गया. इस दौरान अधिकतर लोग मास्क पहने हुए थे और जिन लोगो ने मास्क नहीं पहना था, उनका चालान किया गया और बाजारों में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान लगाया था. उन्हें चेतावनी दी गई और यदि इसके बाद भी कोई दुकान के बाहर सामान लगाता है, तो उनका चालान भी किया जाएगा.

वीडियो.

साथ ही दुकानों के बाहर खाने पर पाबंदी लगाई गई है, लेकिन माल रोड पर लोग खड़े होकर खाते हुए नजर आए, उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया है. इसके अलावा सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया गया और रेट लिस्ट जांची गई. तय दामों से अधिक वसूलने पर दुकानदारों के चालान किए गए.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए जहां रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, अब जिला में मास्क न पहनने वालों का एक हजार का चालान किया जा रहा है. लोगों से कोविड नियमों का सकती से पालन भी करवाया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना काल में विपक्ष रहा निकम्मा, घरों में बैठे रहे कांग्रेसी नेता: बिक्रम ठाकुर

पढ़ें: कुल्लू में जनजीवन पर बर्फ'भारी', 125 ट्रांसफार्मर और 41 पेयजल योजनाएं प्रभावित

शिमला: कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है. शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को डीसी शिमला आदित्य नेगी खुद फील्ड में उतरे और अधिकारियों के साथ शहर के माल रोड रिज, सब्जी मंडी, लक्कड़ बाजार में निरीक्षण करने पहुंचे.

इस दौरान मास्क न पहनने वालों के चालान भी किए और बाजारों में दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान न लगाने और बिना मास्क दुकान में किसी को न आने देने के सख्त निर्देश दिए. डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि शहर के भीड़भाड़ के इलाकों में किस तरह की स्थिति है, इसका आज जायजा लिया गया. इस दौरान अधिकतर लोग मास्क पहने हुए थे और जिन लोगो ने मास्क नहीं पहना था, उनका चालान किया गया और बाजारों में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान लगाया था. उन्हें चेतावनी दी गई और यदि इसके बाद भी कोई दुकान के बाहर सामान लगाता है, तो उनका चालान भी किया जाएगा.

वीडियो.

साथ ही दुकानों के बाहर खाने पर पाबंदी लगाई गई है, लेकिन माल रोड पर लोग खड़े होकर खाते हुए नजर आए, उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया है. इसके अलावा सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया गया और रेट लिस्ट जांची गई. तय दामों से अधिक वसूलने पर दुकानदारों के चालान किए गए.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए जहां रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, अब जिला में मास्क न पहनने वालों का एक हजार का चालान किया जा रहा है. लोगों से कोविड नियमों का सकती से पालन भी करवाया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना काल में विपक्ष रहा निकम्मा, घरों में बैठे रहे कांग्रेसी नेता: बिक्रम ठाकुर

पढ़ें: कुल्लू में जनजीवन पर बर्फ'भारी', 125 ट्रांसफार्मर और 41 पेयजल योजनाएं प्रभावित

Last Updated : Nov 28, 2020, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.