ETV Bharat / state

Shimla Cyber Fraud: फेसबुक पर शिमला के युवक को विदेशी महिला से दोस्ती पड़ी भारी, 3.43 लाख का हुआ साइबर फ्रॉड - online fraud on facebook in shimla

शिमला के एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. फेसबुक पर विदेशी महिला की दोस्ती युवक को भारी पड़ी. शिकायतकर्ता के अनुसार उसके साथ लाखों रुपए का साइबर फ्रॉड हुआ है. विदेश से गिफ्ट भेजने के बहाने पार्सल क्लीयरेंस के नाम पर युवक के साथ ठगी को अंजाम दिया गया. (Cyber Crime in Shimla Through Facebook)

Cyber Crime in Shimla Through Facebook.
शिमला में साइबर क्राइम.
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 9:44 AM IST

शिमला: ऑनलाइन ठगी के लिए शातिर अब नए से नए तरीके आजमा कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में कई लोग ऑनलाइड ठगी का शिकार हुए हैं. ताजा मामले में ऐसे ही शातिरों के झांसे में शिमला का रहने वाला एक व्यक्ति आया है. शिमला के व्यक्ति की पहले फेसबुक पर विदेशी महिला के साथ दोस्ती हुई. इसके बाद महिला ने गिफ्ट देने के बहाने शिमला के व्यक्ति के बैंक खाते से 3 लाख 43 हजार 155 रुपए उड़ा लिए. पुलिस ने थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गिफ्ट देने के बहाने की ठगी: शिमला के पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक पर उसकी विदेशी महिला से दोस्ती हो गई थी. इसके बाद महिला ने गिफ्ट भेजने के लिए उसका पता पूछा. शिकायतकर्ता ने बताया की उसके पास मोरे नाम के व्यक्ति का फोन आया था. मोरे ने कहा कि उसे कहा कि उसका गिफ्ट आया है और इसे क्लीयर करवाने के लिए कुछ चार्जेज देने होंगे. शिकायतकर्ता के अनुसार उसने मोरे के कहे अनुसार 3 लाख 45 हजार 155 रुपए पार्सल क्लीयरेंस के लिए जमा करवा दिए.

शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उनका पार्सल नहीं आया तो उसने इसके बारे में पता किया, लेकिन उसके बाद महिला से उसकी बातचीत भी नहीं हो पा रही है. फिर उसे जैसे ही एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने पुलिस ने मामला दर्ज करवाया. वहीं, पुलिस ने भी साइबर क्राइम के इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

'अंजान लोगों से दोस्ती करते समय बरतें सावधानी': साइबर एक्सपर्ट के अनुसार दुनियाभर में फैले कई साइबर गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नई-नई तरकीबें अपनाते रहते हैं. यदि फेसबुक या अन्य किसी भी सोशल मीडिया पर कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है तो उसमें पूरी सावधानी बरतें. पहले ये देख ले कि क्या वह आपका परिचित है. उनकी फ्रेंड लिस्ट में कौन लोग हैं. किसी को भी पैसे देने से पहले सभी चीजों को अच्छे से जांच-परख लें.

Cyber Crime in Shimla Through Facebook,
शिमला में हुई युवक के साथ ऑनलाइन ठगी.

ये सावधानियां बरतें: अपना डेबिट, क्रेडिट और एटीएम कार्ड किसी से शेयर न करें. खरीदारी के वक्त कार्ड अपने सामने स्वाइप करें, पिन खुद ही डालें, लिमिट्स को कम रखें, एसएमएस अलर्ट को चालू रखें. ट्रांजेक्शन गड़बड़ी पर बैंक को लिखित में शिकायत दें. बैंक स्टेटमेंट को हर तीन दिन में जांचे. इंटरनेट पर कार्ड के जरिए पेमेंट केवल वेबसाइट पर करें. अपने मोबाइल वॉलेट का चयन सावधानी से करें. नियम और शर्तें जरूर पढ़ें, इंटरनेट पर वॉलेट के कस्टमर रिव्यू पढ़ें. मोबाइल एप को सुरक्षित जगह से डाउनलोड करें, जैसे कि प्ले स्टोर.

'सावधानी से करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल': एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से करें और अपरिचित लोगों के झांसे में ना आए, क्योंकि इससे वो आसानी से ठगी का शिकार हो सकते हैं. उनका कहना है कि यदि किसी के साथ किसी तरह की ठगी होती है तो तुरंत मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना में दर्ज करवाएं.

'ठगी होने पर पुलिस में शिकायत दर्झ करवाएं': वहीं, एडीएम शिमला ज्योति राणा का ने कहा कि आजकल साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. लोग दो तरह से ठगी का शिकार हो रहे हैं, एक लालच, दूसरा डर. उनका कहना है कि लोग लालच में आकर जैसे की लॉटरी लगना, नौकरी लगना के झांसे में आकर अपने पैसे गवां बैठते हैं. वहीं, दूसरा डर है, जिसमें शातिर किसी तरह की फोटो अपलोड करने की धमकी देकर पैसे जमा कराने को कहता है. एडीएम शिमला ने कहा कि यदि किसी के साथ भी ऐसा होता है तो वह डरे नही और मामले की सूचना पुलिस को दें. जिससे पुलिस कार्रवाई कर सके.

ये भी पढ़ें: Unknown नंबर से कॉल आने पर हो जाए सावधान, वरना साइबर ठग खाली कर देंगे आपका बैंक अकाउंट!

शिमला: ऑनलाइन ठगी के लिए शातिर अब नए से नए तरीके आजमा कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में कई लोग ऑनलाइड ठगी का शिकार हुए हैं. ताजा मामले में ऐसे ही शातिरों के झांसे में शिमला का रहने वाला एक व्यक्ति आया है. शिमला के व्यक्ति की पहले फेसबुक पर विदेशी महिला के साथ दोस्ती हुई. इसके बाद महिला ने गिफ्ट देने के बहाने शिमला के व्यक्ति के बैंक खाते से 3 लाख 43 हजार 155 रुपए उड़ा लिए. पुलिस ने थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गिफ्ट देने के बहाने की ठगी: शिमला के पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक पर उसकी विदेशी महिला से दोस्ती हो गई थी. इसके बाद महिला ने गिफ्ट भेजने के लिए उसका पता पूछा. शिकायतकर्ता ने बताया की उसके पास मोरे नाम के व्यक्ति का फोन आया था. मोरे ने कहा कि उसे कहा कि उसका गिफ्ट आया है और इसे क्लीयर करवाने के लिए कुछ चार्जेज देने होंगे. शिकायतकर्ता के अनुसार उसने मोरे के कहे अनुसार 3 लाख 45 हजार 155 रुपए पार्सल क्लीयरेंस के लिए जमा करवा दिए.

शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उनका पार्सल नहीं आया तो उसने इसके बारे में पता किया, लेकिन उसके बाद महिला से उसकी बातचीत भी नहीं हो पा रही है. फिर उसे जैसे ही एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने पुलिस ने मामला दर्ज करवाया. वहीं, पुलिस ने भी साइबर क्राइम के इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

'अंजान लोगों से दोस्ती करते समय बरतें सावधानी': साइबर एक्सपर्ट के अनुसार दुनियाभर में फैले कई साइबर गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नई-नई तरकीबें अपनाते रहते हैं. यदि फेसबुक या अन्य किसी भी सोशल मीडिया पर कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है तो उसमें पूरी सावधानी बरतें. पहले ये देख ले कि क्या वह आपका परिचित है. उनकी फ्रेंड लिस्ट में कौन लोग हैं. किसी को भी पैसे देने से पहले सभी चीजों को अच्छे से जांच-परख लें.

Cyber Crime in Shimla Through Facebook,
शिमला में हुई युवक के साथ ऑनलाइन ठगी.

ये सावधानियां बरतें: अपना डेबिट, क्रेडिट और एटीएम कार्ड किसी से शेयर न करें. खरीदारी के वक्त कार्ड अपने सामने स्वाइप करें, पिन खुद ही डालें, लिमिट्स को कम रखें, एसएमएस अलर्ट को चालू रखें. ट्रांजेक्शन गड़बड़ी पर बैंक को लिखित में शिकायत दें. बैंक स्टेटमेंट को हर तीन दिन में जांचे. इंटरनेट पर कार्ड के जरिए पेमेंट केवल वेबसाइट पर करें. अपने मोबाइल वॉलेट का चयन सावधानी से करें. नियम और शर्तें जरूर पढ़ें, इंटरनेट पर वॉलेट के कस्टमर रिव्यू पढ़ें. मोबाइल एप को सुरक्षित जगह से डाउनलोड करें, जैसे कि प्ले स्टोर.

'सावधानी से करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल': एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से करें और अपरिचित लोगों के झांसे में ना आए, क्योंकि इससे वो आसानी से ठगी का शिकार हो सकते हैं. उनका कहना है कि यदि किसी के साथ किसी तरह की ठगी होती है तो तुरंत मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना में दर्ज करवाएं.

'ठगी होने पर पुलिस में शिकायत दर्झ करवाएं': वहीं, एडीएम शिमला ज्योति राणा का ने कहा कि आजकल साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. लोग दो तरह से ठगी का शिकार हो रहे हैं, एक लालच, दूसरा डर. उनका कहना है कि लोग लालच में आकर जैसे की लॉटरी लगना, नौकरी लगना के झांसे में आकर अपने पैसे गवां बैठते हैं. वहीं, दूसरा डर है, जिसमें शातिर किसी तरह की फोटो अपलोड करने की धमकी देकर पैसे जमा कराने को कहता है. एडीएम शिमला ने कहा कि यदि किसी के साथ भी ऐसा होता है तो वह डरे नही और मामले की सूचना पुलिस को दें. जिससे पुलिस कार्रवाई कर सके.

ये भी पढ़ें: Unknown नंबर से कॉल आने पर हो जाए सावधान, वरना साइबर ठग खाली कर देंगे आपका बैंक अकाउंट!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.