शिमलाः हिमाचल प्रदेश में व्यापारियों को राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने दुकान सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी है, लेकिन इस राहत के बावजूद शिमला के रेहड़ी-फड़ी धारक परेशान हैं. प्रदेश भर में अभी बस सेवा को बंद रखा गया है. ऐसे में इनके पास ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. ग्राहकों के न पहुंचने से रेहडी-फड़ी धारकों का काम ठप पड़ा हुआ है.
बाजार खुलने के बावजूद नहीं हो रही कमाई
हिमाचल सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देते हुए 31 मई से सभी दुकानों को खोलने के साथ इनके खोलने का समय भी बढ़ा दिया था. ऐसे में सभी कारोबारियों को उम्मीद जगी थी की दुकानों पर लोग खरीददारी करने आएंगे, लेकिन उम्मीद के मुताबिक ग्राहक दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं. शिमला पुराना बस अड्डा के नजदीक रेहड़ी फड़ी लगाने वालों का कहना है कि अधिकतर ग्राहक ग्रामीण क्षेत्रों से होते हैं. बस सेवा बंद होने की वजह से ग्राहक बाजार नहीं पहुंच रहे हैं. सरकार की ओर से उन्हें राहत तो दी गई है, लेकिन बस सेवा बंद होने की बजह से ग्राहक बाजार नहीं आ रहे हैं. रेहड़ी-फड़ी धारकों का कहना है कि उन्हें दो पेसे की कमाई तक नहीं हो पा रही है.
5 जून को बस सेवा पर फैसला
हिमाचल प्रदेश में बस सेवा शुरू करने को लेकर 5 जून को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला हो सकता है. शुरुआती रूप में प्रदेश में 50 फीसदी यात्रियों के साथ बसें चलाई जा सकती हैं. बस सेवा शुरू होने के बाद रेहडी-फड़ी धारकों के पास ग्राहकों के आने की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन फिलहाल यह लोग ग्राहकों के इंतजार में बैठे हुए हैं.
शिमला में बाजार खुलने से कारोबार के पटरी पर लौटने की जगी उम्मीद, प्रशासन से समय में बदलाव की मांग