शिमला: लॉकडाउन के तीसरे चरण तक पहुंचते-पहुंचते हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना पर काफी हद तक जीत हासिल कर ली है. हिमाचल सरकार ने प्रदेश में सामान्य हो रहे हालातों को देखते हुए लॉकडाउन-3 के नियमों में भी कुछ ढील दी है. हालांकि सोमवार को शिमला के संजौली बाजार में लोग कुछ ज्यादा ही निश्चिंत दिखे.
प्रदेश सरकार ने जरूरी सामान की दुकानों को खोलने के लिए पांच घंटे का समय सुनिश्चित किया है. राजधानी में ये समय सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. सोमवार को निर्धारित समय के अनुसार दुकानें खुलने पर उपनगर संजौली में लोगों की भीड़ उमड़ गई.
इस दौरान काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले. ऐसे में पुलिस को स्थिति पर काबू पाने में भी मुश्किलें हुई. हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की. ऐसे में पुलिस ने जगह जगह पर लोगो से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की.
लॉकडाउन-3 के पहले दिन संजौली चौक पर गाड़ियों की आमद भी काफी दिखी. बाजार में जाम की स्थिति बन गई थी. हालांकि मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने हालातों पर काबू रखा और जाम से बचने के लिए लगातार लोगों से बेवजह गाड़ी न रोकने की अपील करते रहे.