ETV Bharat / state

पेड़ पर पतंग की डोर में उलझा कौआ, टैक्सी चालकों ने ऐसे बचाई जान

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 7:38 AM IST

राजधानी शिमला में रविवार को मानवता की मिसाल कायम करने वाला एक दृश्य देखने को मिला. जब पतंग की डोर में फंसे पक्षी को बचाने के लिए टैक्सी चालकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

crow trapped in the kite knot in shimla
पेड़ पर पतंग की डोर में उलझा कौआ

शिमला: हिमाचल को देव भूमि कहा जाता है, लेकिन धरातल पर इस वाक्य को सत्य सिद्ध करने का काम यहां के लोग भी करते हैं. जो आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में भी पीड़ितों के प्रति करुणा का भाव रखते हैं, फिर चाहे वह पीड़ित कोई जानवर या पक्षी ही क्यों न हो.

ऐसा ही एक उदाहरण राजधानी शिमला में देखने को मिला, जहां एक पक्षी पतंग की डोर में बूरी तरीके से उलझा हुआ था. पक्षी काफी देर तक खुद को डोर से छुड़ाने का प्रयास करता रहा, लेकिन पतंग की डोर पंछी के पंखों में उलझती जा रही थी. बता दें कि पास में मौजूद टैक्सी चालकों की नजर जैसे ही उस पक्षी पर पड़ी उन्होंने तुरंत पंछी को बचाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा दिए.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: देहरा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक, DC ने दिए गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश

टैक्सी चालकों ने कड़ी मशक्कत से सरिए जोड़ कर पेड़ से लटकी पतंग की डोर को काटा और पक्षी को जमीन पर उतारा. जिसके बाद चालकों ने पक्षी को पतंग की डोर से मुक्त कर दिया.

शिमला: हिमाचल को देव भूमि कहा जाता है, लेकिन धरातल पर इस वाक्य को सत्य सिद्ध करने का काम यहां के लोग भी करते हैं. जो आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में भी पीड़ितों के प्रति करुणा का भाव रखते हैं, फिर चाहे वह पीड़ित कोई जानवर या पक्षी ही क्यों न हो.

ऐसा ही एक उदाहरण राजधानी शिमला में देखने को मिला, जहां एक पक्षी पतंग की डोर में बूरी तरीके से उलझा हुआ था. पक्षी काफी देर तक खुद को डोर से छुड़ाने का प्रयास करता रहा, लेकिन पतंग की डोर पंछी के पंखों में उलझती जा रही थी. बता दें कि पास में मौजूद टैक्सी चालकों की नजर जैसे ही उस पक्षी पर पड़ी उन्होंने तुरंत पंछी को बचाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा दिए.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: देहरा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक, DC ने दिए गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश

टैक्सी चालकों ने कड़ी मशक्कत से सरिए जोड़ कर पेड़ से लटकी पतंग की डोर को काटा और पक्षी को जमीन पर उतारा. जिसके बाद चालकों ने पक्षी को पतंग की डोर से मुक्त कर दिया.

Intro:
आसमान में उड़ने वाले परिंदे  पतंग की डोर में खुद को फंसा बैठते हैं। रविवार को ऐसा ही वाक्या राजधानी में शिमला के लिफ्ट के पास देखने को मिला जहा पेड़ में पतंग की डोर में एक कौवे  के पंख फंस गए और कौवा काफी देर तक लटकता रहा। कौवा काफी देर तक खूद को डोर से आजाद करने के लिए कोशिश करता रहा लेकिन डोर पंखों में उलझने से खुद को उससे नही छुड़ा पाया। वही तड़पते पंछी को देखकर लिफ्ट के पास खड़े  टेक्सी चालक कौवें को बचाने के लिए आगे आए। ओर कड़ी मुशक्कत के बाद कौवें की जान बचाई।


Body: कौवा पेड़ पर काफी ऊँचाई में फंसा हुआ था। पेड़ पर चढ़ने से भी कौवें को छुड़ाना मुश्किल नजर आ रहा था। वही चालको ने सरिए जोड़ कर पेड़ से लटकी पतंग की डोर को काटा ओर कौवा जमीन पर आ गया । कौवें के पंख डोर में उलझ गए थे जिसे काट कर कौवें को आजाद किया गया। 
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.