ETV Bharat / state

Girl Swallowed Chitta In Shimla: शिमला में Police वालों को देखते ही लड़की ने निगल लिया हेरोइन का पैकेट, लेकिन पुलिस ने एंडोस्कोपी की मदद से निकलवाया - Himachal Crime News

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक लड़की ने पुलिस वालों को देखते ही हेरोइन का पैकेट निगल लिया. लड़की ने काफी शातिराना अंदाज में ये काम किया, लेकिन पुलिस के आगे लड़की की ये चाल नहीं चल पाई. कैसे निकलवाया पैकेट और फिर किया गिरफ्तार पढ़ें पूरी कहानी... (Crime News Shimla) (Girl swallows heroin in Shimla) (Girl swallowed chitta in Shimla).

Girl swallows heroin in Shimla, Girl swallowed chitta in Shimla
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 10:14 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. गुरुवार को एक अनोखा मामला सामने आया है. एक शातिर लड़की ने पुलिस को देखकर चिट्टा यानि हेरोइन निगल ली. पुलिस वालों ने जब ये देखा तो वो लड़की को अस्पताल ले गए. जहां उसका मेडिकल करवाया गया. इसके बाद एंडोस्कोपी की मदद से डॉक्टरों ने पेट से चिट्टा बाहर निकाल लिया. एंडोस्कोपी क्या होती है इसके लिए खबर को पूरा पढ़ें.

मामला ढली थाना क्षेत्र का है. जहां शिमला पुलिस ने सुबह लगभग 8 बजे के करीब सुरंग के पास नाका लगा रखा था. नाके पर जांच के लिए एक वाहन एचपी 64 ए-7756 को रोका गया. चेकिंग के दौरान कार में बैठी लड़की ने एक पैकेट निकालकर मुंह में डाला और कार में रखी बोतल से पानी पी लिया और उसे निगल लिया. पूछताछ करने पर कार सवार युवकों ने बताया कि शाहीन ने चिट्टा/हेरोइन निगल ली है. पुलिस वाले तुरंत लड़की को आईजीएमसी हॉस्पिटल ले गए. जहां एंडोस्कोपी द्वारा निगले गए पैकेट को बाहर निकाला गया. जिसका वजन करने पर 7.60 ग्राम चिट्टा यानि हेरोइन पाई गई. वहीं, कार में सवार सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कार में कौन-कौन सवार थे: कार नंबर एचपी 64 ए-7756 में मुकुल शर्मा, ग्राम दोची डाकघर शालाघाट अर्की, हैप्पी चंदेल पुत्र स्व. प्रताप सिंह ग्राम देहा तह. ठियोग उम्र 27 साल, सौरव पंवर, गांव मढ़न पीओ धर्मपुर तहसील ठियोग उम्र 24 साल, हर्ष पुत्र गांव. टिमरो पीओ जनेड़घाट तहसील जुन्गा उम्र 22 साल और शाहीन सुल्तान उर्फ ​​शालू चकरोट पीओ महासू कोटखाई बैठे थे. बता दें कि एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है. अब आते हैं एंडोस्कोपी पर. आपने खबर में एंडोस्कोपी के बारे में पढ़ा, लेकिन ये होती क्या है? आइए जानते हैं.

क्या होती है एंडोस्कोपी?: एक गैर-सर्जिकल तकनीक जिसे एंडोस्कोपी कहा जाता है. जिसके द्वारा डॉक्टर मरीज के पाचन तंत्र के अंदर देख सकते हैं. एंडोस्कोप एक लाइट और कैमरे के साथ एक लचीली ट्यूब होती है जिसकी हेल्प से डॉक्टर एक रंगीन टीवी स्क्रीन पर आपके डाइजेस्टिव सिस्टम की छवियां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्यूशन पढ़ाते समय बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाता था मौलाना, डर से छोड़ दिया था खाना-पीना

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. गुरुवार को एक अनोखा मामला सामने आया है. एक शातिर लड़की ने पुलिस को देखकर चिट्टा यानि हेरोइन निगल ली. पुलिस वालों ने जब ये देखा तो वो लड़की को अस्पताल ले गए. जहां उसका मेडिकल करवाया गया. इसके बाद एंडोस्कोपी की मदद से डॉक्टरों ने पेट से चिट्टा बाहर निकाल लिया. एंडोस्कोपी क्या होती है इसके लिए खबर को पूरा पढ़ें.

मामला ढली थाना क्षेत्र का है. जहां शिमला पुलिस ने सुबह लगभग 8 बजे के करीब सुरंग के पास नाका लगा रखा था. नाके पर जांच के लिए एक वाहन एचपी 64 ए-7756 को रोका गया. चेकिंग के दौरान कार में बैठी लड़की ने एक पैकेट निकालकर मुंह में डाला और कार में रखी बोतल से पानी पी लिया और उसे निगल लिया. पूछताछ करने पर कार सवार युवकों ने बताया कि शाहीन ने चिट्टा/हेरोइन निगल ली है. पुलिस वाले तुरंत लड़की को आईजीएमसी हॉस्पिटल ले गए. जहां एंडोस्कोपी द्वारा निगले गए पैकेट को बाहर निकाला गया. जिसका वजन करने पर 7.60 ग्राम चिट्टा यानि हेरोइन पाई गई. वहीं, कार में सवार सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कार में कौन-कौन सवार थे: कार नंबर एचपी 64 ए-7756 में मुकुल शर्मा, ग्राम दोची डाकघर शालाघाट अर्की, हैप्पी चंदेल पुत्र स्व. प्रताप सिंह ग्राम देहा तह. ठियोग उम्र 27 साल, सौरव पंवर, गांव मढ़न पीओ धर्मपुर तहसील ठियोग उम्र 24 साल, हर्ष पुत्र गांव. टिमरो पीओ जनेड़घाट तहसील जुन्गा उम्र 22 साल और शाहीन सुल्तान उर्फ ​​शालू चकरोट पीओ महासू कोटखाई बैठे थे. बता दें कि एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है. अब आते हैं एंडोस्कोपी पर. आपने खबर में एंडोस्कोपी के बारे में पढ़ा, लेकिन ये होती क्या है? आइए जानते हैं.

क्या होती है एंडोस्कोपी?: एक गैर-सर्जिकल तकनीक जिसे एंडोस्कोपी कहा जाता है. जिसके द्वारा डॉक्टर मरीज के पाचन तंत्र के अंदर देख सकते हैं. एंडोस्कोप एक लाइट और कैमरे के साथ एक लचीली ट्यूब होती है जिसकी हेल्प से डॉक्टर एक रंगीन टीवी स्क्रीन पर आपके डाइजेस्टिव सिस्टम की छवियां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्यूशन पढ़ाते समय बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाता था मौलाना, डर से छोड़ दिया था खाना-पीना

Last Updated : Aug 17, 2023, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.