शिमला: हिमाचल सरकार के मुख्य संसदीय सचिव वन सुंदर सिंह ठाकुर ने जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी ( जेआईसीए ) के चीफ रिप्रेजेन्टेटिव साइटो मित्सुनोरी की अध्यक्षता वाले जापान के प्रतिनिधिमंडल से नई दिल्ली में बुधवार को मुलाकात की. मुख्य संसदीय सचिव के साथ अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल व मुख्य परियोजना निदेशक जाइका वानिकी परियोजना नागेश कुमार गुलेरिया भी उपस्थित रहे.
विकासात्मक मुद्दों पर बात: सुंदर सिंह ठाकुर ने हिमाचल में जाइका वानिकी परियोजना के बारे में जापान के प्रतिनिधियों को अवगत कराया. जाइका दुनिया भर में विकासशील देशों के उथान्न के लिए कार्य कर रहा और भारत में कई विकासात्मक गतिविधियों में सहयोग कर रहा हैं. इसी संबंध में हिमाचल के विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर उन्होंने जाइका के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उन्हें यहां की सारी स्थितियों से अवगत कराया
जाइका को आमंत्रित किया: हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी प्रदेश है और यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सुंदर सिंह ठाकुर ने पर्यावरण , पर्यटन , आपदा प्रबंधन, अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में जाइका के प्रतिनिधियों को कार्य करने के लिए आमंत्रित किया. हिमाचल प्रदेश में जाइका के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाएं चल रही हैं. अगर जाइका हिमाचल में इस दिशा में काम बढ़ने पर आगे बढ़ता है तो इससे हिमाचल प्रदेश को काफी इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
मदद का आश्वसन दिया: जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के मुख्य विकास विशेषज्ञ विनीत सरीन ने हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन एवं आजीविका सुधार परियोजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की भरपूर सराहना की. इन सभी परियोजनाओं की हिमाचल में अपार सफलता के मद्देनजर रखते हुए जाइका के प्रतिनिधियों ने हिमाचल प्रदेश के लोगों के सहयोग से अन्य क्षेत्रों में भी कार्य करने में रुचि दिखाई व हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें : NABARD Conference In Shimla: पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा