ETV Bharat / state

राकेश सिंघा प्रदेश सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, लगाए अनदेखी के आरोप

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:34 AM IST

ठियोग के सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. विधायक राकेश सिंघा ने सराकर पर ठियोग की तरफ ध्यान ना देने का आरोप लगाया है. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही है.

cpim mla rakesh singh gave a statement on state govt.
सीपीएम विधायक राकेश सिंघा

शिमला: उपमंडल ठियोग के सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है. साथ ही विधायक ने क्षेत्र के सदमे कार्यालय के बाहर आज राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही है.

सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने बताया कि प्रदेश सरकार कोरोना काल में क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है, क्योंकि ठियोग में बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल हैं. उन्होंने कहा की एक तरफ सरकार बच्चों के एग्जाम करा रही है और दूसरी तरफ इलाके में बिजली सहित कई सुविधाएं ना होने से लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. वहीं, नेटवर्क ना आने से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

राकेश सिंघा ने बताया कि बस सुविधा ना होने से बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. साथ ही सरकारी बसों के अधिकतर रूट बंद हो गए हैं और किराए में वृद्धि होने से लोग बस में सफर नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान इन मुद्दों की ओर आकर्षित करने के लिए आज धरना प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि ठियोग की जनता को कुछ राहत मिल सके.

वहीं, राकेश सिंघा ने सरोग पंचायत के क्यारी जंगल में कटे पेड़ो और एक व्यक्ति के नाम की गई जमीन के मुद्दे को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. साथ ही कहा कि अगर उन्हें इस मामले में सही जवाब और उचित करवाई सरकार की ओर से नहीं की गई तो वो उग्र आदोंलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में जगंल से मिला लापता व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

शिमला: उपमंडल ठियोग के सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है. साथ ही विधायक ने क्षेत्र के सदमे कार्यालय के बाहर आज राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही है.

सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने बताया कि प्रदेश सरकार कोरोना काल में क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है, क्योंकि ठियोग में बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं के बुरे हाल हैं. उन्होंने कहा की एक तरफ सरकार बच्चों के एग्जाम करा रही है और दूसरी तरफ इलाके में बिजली सहित कई सुविधाएं ना होने से लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. वहीं, नेटवर्क ना आने से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

राकेश सिंघा ने बताया कि बस सुविधा ना होने से बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. साथ ही सरकारी बसों के अधिकतर रूट बंद हो गए हैं और किराए में वृद्धि होने से लोग बस में सफर नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान इन मुद्दों की ओर आकर्षित करने के लिए आज धरना प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि ठियोग की जनता को कुछ राहत मिल सके.

वहीं, राकेश सिंघा ने सरोग पंचायत के क्यारी जंगल में कटे पेड़ो और एक व्यक्ति के नाम की गई जमीन के मुद्दे को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. साथ ही कहा कि अगर उन्हें इस मामले में सही जवाब और उचित करवाई सरकार की ओर से नहीं की गई तो वो उग्र आदोंलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में जगंल से मिला लापता व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.