शिमला: आईजीएमसी में महिला सुरक्षा गार्ड के आपस में हुई मारपीट का मामला गरमा गया है. राजधानी शिमला के आईजीएमसी में सीटू कार्यकर्ताओं ने एमएस रूम में जबरन घुसकर हंगामा किया.
मंगलवार सुबह सुरक्षा गार्ड संदीपा के समर्थन में एमएस के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. सीटू कार्यकर्ताओं जबरदस्ती आइजीएमसी में घुसने का प्रयास किया, तभी सुरक्षा गार्ड ने रोकने की कोशिश की, लेकिन सीटू के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा गार्ड को पीट दिया और नारेबाजी करते हुए एमएस रूम में घुस गए. सीटू के कार्यकर्ताओं ने एमएस डॉ. जनकराज के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे.
ये भी पढे़ं-कुल्लू में राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का समापन, इस जिला ने जीती 5 ट्रॉफी
सीटू का आरोप है कि एमएस तानाशाही पर उतर आए हैं और चहेतों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि आइजीएमसी में पुलिस तैनाती की कमी के कारण सीटू एमएस आफिस में हंगामा करते रहे और पुलिस तमाशा देखती रही. कुछ देर बाद में प्रिंसिपल डॉ मुकुंद ने मध्यस्थता की और क्यू आरटी बुलाने के बाद मामला शांत हुआ.