ETV Bharat / state

शिमला शहरी सीट से CPIM प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर ने भरा नामांकन, कहा: इस बार जरूर होगा बदलाव - Shimla Urban seat

शिमला शहरी सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. CPIM के टिकेंद्र पंवर (CPIM candidate Tikender Panwar) ने मगंलवार को नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल (Tikender Panwar filed nomination from Shimla) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिमला शहरी सीट पर इस बार जरूर बदलाव होगा. पढे़ं पूरी खबर...

CPIM candidate Tikender Panwar
CPIM candidate Tikender Panwar
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 7:41 PM IST

शिमला: शिमला शहरी सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. जहां एक ओर भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिया है, वहीं CPIM के टिकेंद्र पंवर (CPIM candidate Tikender Panwar) ने मगंलवार को नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल (Tikender Panwar filed nomination from Shimla) किया. टिकेंद्र पंवर अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे.

सीपीआईएम की रैली एजी चौक से ढ़ोल नगाड़ों के साथ उपायुक्त कार्यालय तक आई. इस दौरान टिकेंद्र पंवर ने कहा कि शिमला के उपमहापौर रहते हुए उन्होंने स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट शहर के लिए लाए थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने स्मार्ट सिटी के पैसों की फिजूलखर्ची की है. उन्होंने कहा कि शिमला को शिमला बनाये रखने की जरूरत है. जनता के समर्थन के बाद वह चुनाव मैदान में उतरें हैं.

भाजपा ने बदला उम्मीदवार, अब समीकरण भी बदले: बता दें कि शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज का टिकट बदले जाने के बाद अब इस सीट पर समीकरण भी बदल गए हैं. भाजपा की ओर से संजय सूद को टिकट दिए जाने के बाद से कुछ समर्थक पार्टी से नाराज हो गए हैं. इसका चुनाव में कितना असर पड़ेगा, ये आने वाला समय ही बताएगा. (Shimla Urban seat)(Himachal assembly election 2022).

पहले से ही राेचक रही है सीट: शिमला शहरी सीट पर पहले से राेचक मुकाबला रहा है. पिछली बार कांग्रेस ने हरीश जनारथा काे टिकट न देकर हरभजन सिंह भज्जी काे टिकट दी गई थी. इस पर हरीश जनारथा ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वहीं, कॉमरेडों का भी इस सीट पर दबदबा रहा है और पिछले कई चुनाव में नेक टू नेक फाइट यहां से CPIM उम्मीदवार ने दी है. जबकि इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर-शोर के साथ चुनावी समर में कूदी है.

ये भी पढ़ें: महिला मोर्चा सम्मेलन की धमक दिल्ली तक पहुंची तो पार्टी हाईकमान ने दिया टिकट: भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा

शिमला: शिमला शहरी सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. जहां एक ओर भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिया है, वहीं CPIM के टिकेंद्र पंवर (CPIM candidate Tikender Panwar) ने मगंलवार को नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल (Tikender Panwar filed nomination from Shimla) किया. टिकेंद्र पंवर अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे.

सीपीआईएम की रैली एजी चौक से ढ़ोल नगाड़ों के साथ उपायुक्त कार्यालय तक आई. इस दौरान टिकेंद्र पंवर ने कहा कि शिमला के उपमहापौर रहते हुए उन्होंने स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट शहर के लिए लाए थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने स्मार्ट सिटी के पैसों की फिजूलखर्ची की है. उन्होंने कहा कि शिमला को शिमला बनाये रखने की जरूरत है. जनता के समर्थन के बाद वह चुनाव मैदान में उतरें हैं.

भाजपा ने बदला उम्मीदवार, अब समीकरण भी बदले: बता दें कि शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज का टिकट बदले जाने के बाद अब इस सीट पर समीकरण भी बदल गए हैं. भाजपा की ओर से संजय सूद को टिकट दिए जाने के बाद से कुछ समर्थक पार्टी से नाराज हो गए हैं. इसका चुनाव में कितना असर पड़ेगा, ये आने वाला समय ही बताएगा. (Shimla Urban seat)(Himachal assembly election 2022).

पहले से ही राेचक रही है सीट: शिमला शहरी सीट पर पहले से राेचक मुकाबला रहा है. पिछली बार कांग्रेस ने हरीश जनारथा काे टिकट न देकर हरभजन सिंह भज्जी काे टिकट दी गई थी. इस पर हरीश जनारथा ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वहीं, कॉमरेडों का भी इस सीट पर दबदबा रहा है और पिछले कई चुनाव में नेक टू नेक फाइट यहां से CPIM उम्मीदवार ने दी है. जबकि इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर-शोर के साथ चुनावी समर में कूदी है.

ये भी पढ़ें: महिला मोर्चा सम्मेलन की धमक दिल्ली तक पहुंची तो पार्टी हाईकमान ने दिया टिकट: भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.