रामपुर: मंडी संसदीय क्षेत्र से सीपीआईएम प्रत्याशी दलीप सिंह कायथ के समर्थन में गुरुवार को रामपुर में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में पूर्व लोकसभा सांसद सुभाषिनी अली सहगल व ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने दलीप कायथ के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
पढ़ें- यहां 2014 लोस चुनाव में हुआ था 1.10 फीसदी मतदान, इस बार का ये है हाल
भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की लोकल कमेटी रामपुर ने सीपीआईएम के मंडी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कॉमरेड दलिप सिंह कायथ के पक्ष में रामपुर में एक जनसभा का आयोजन किया. जनसभा को पोलिट ब्यूरो सदस्य व पूर्व लोकसभा सांसद सुभाषिनी अली सहगल ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश व प्रदेश में जनता ने संप्रदायिकता व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देश में मोदी सरकार को हराने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि देश में गत पांच वर्षों में मोदी सरकार ने किसान विरोधी, छात्र विरोधी, महिला विरोधी, नौजवान विरोधी, दलित मजदूर विरोधी नीतियों को लागू किया है. वहीं, अमीरों के पक्ष मे नीतियों को बनाया गया है.
दलीप सिंह कायथ के पक्ष में ठियोग विधायक व किसान नेता राकेश सिंघा ने भी जनसभा को संबोधित किया. वहीं, दलीप सिंह कायथ ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की सरकारों में लोगों की जीवनी पर हमला किया गया है. शिमला में बागवानों के सेब के पेड़ो पर सरकार के इशारों पर कुल्हाड़ी चलाई गई और उनकी एकमात्र जीविका सेब के पेड़ काट दिए गए. दलीप कायथ ने कहा कि रामपुर के साथ लगते क्षेत्रों में दूध के दाम पानी की बोतल से भी कम हैं. जिससे पशुपालन पर संकट के बादल छाए हैं और पशुपालन खत्म हो रहा है.
दलीप कायथ ने कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार दो महीने भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर प्रचार करता रहा और भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस का बन गया. कायथ के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार के दादा का सपना था कि आश्रय शर्मा नेता बने. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है वो सिर्फ दादा के सपने पूरे करने चाहते हैं. कायथ ने बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा को लेकर कहा कि वे तो पांच साल तक किसी को दिखाई ही नहीं दिए और आज पीएम मोदी और सीएम जयराम के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम स्वरूप शर्मा अपनी सांसद निधि तक खर्च नहीं कर पाए.
पढ़ें- जनसभा को संबोधित करने नाचन पहुंचे सीएम जयराम, सराजी में 'दादा-पोता' पर कसे खूब तंज
कायथ ने कहा कि प्रदेश में जनता कांग्रेस व भाजपा की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त है और बदलाव की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मंडी संसदीय क्षेत्र से सीपीआईएम उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने का फैसला कर लिया है और देश में धर्मनिरपेक्ष व गैर भाजपा सरकार बनाने का मन बना दिया है.
पढ़ें- BJP कर रही सदर कुनबे को तोड़ने का प्रयास, मेरे साथ पिता का आशीर्वाद- आश्रय