शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है.
शनिवार सुबह जारी किए गए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई. 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है. 97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,86,78,390 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,00,085 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,23,88,783 हुआ. देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 74 दिनों बाद सबसे कम हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.98% है.भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,92,07,637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
हिमाचल अपडेट
एक समय हिमाचल में रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शनिवार को हिमाचल में सिर्फ 239 नए मामले सामने आए हैं. 432 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 282 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 93 हजार 850 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अब भी 2 हजार 990 एक्टिव केस हैं. अब तक हिमाचल में 22 लाख 87 हजार 300 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है.
5 हजार बेड उपलब्ध
हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,691 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 294 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.
हिमाचल में वैक्सीनेशन
प्रदेश में शनिवार को (19जून) को 45 से 60 वर्ष के 2,809 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 336 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 989 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 1,474 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 9,90,083 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 72,732 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,39,054 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,58,850 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
तीसरी लहर की चेतावनी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया गया और भीड़-भाड़ नहीं रोकी गई तो अगले छह से आठ सप्ताह में संक्रमण की अगली लहर देश में दस्तक दे सकती है. गुलेरिया ने कहा कि जब तक बड़ी संख्या में आबादी का टीकाकरण नहीं हो जाता, तब तक कोविड-उपयुक्त व्यवहार का आक्रामक तरीके से पालन करने की आवश्यकता है. उन्होंने संक्रमण के मामलों में बड़ी वृद्धि होने पर कड़ी निगरानी और क्षेत्र-विशेष में लॉकडाउन की आवश्यकता पर जोर दिया. गुलेरिया ने दोहराया कि अब तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि संक्रमण की अगली लहर में बच्चे अधिक प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़ें: टी-स्टॉल मालिक को थमा दिया 55 लाख का बिजली बिल, पैर तले खिसकी जमीन