ETV Bharat / state

सावधान! देश एक दिन में कोरोना के 14 हजार मामले बढ़े, हिमाचल में भी नए मामलों में बढ़ोतरी - ऑक्सीजन की सुविधा

देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43,654 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान संक्रमण से 640 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस करीब चार लाख हैं. कोरोना से अब तक चार लाख 21 हजार से ज्यादा लाेगाें की मौत हो गई है. हिमाचल में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में अब तक 3504 लोगों की मौत हो गई है.

covid update of india
देश में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:39 PM IST

शिमला: देश में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पांच दिनों बाद 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 43,654 नए कोरोना केस सामने आए हैं वहीं 640 संक्रमितों की माैत हाे गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 41,678 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक तीन करोड़ 14 लाख 84 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 22 हजार 22 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार लोग स्वस्थ भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम हो गई है. कुल 3 लाख 99 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 27 जुलाई तक देशभर में 44 करोड़ 61 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 40 लाख 2 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research , आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 9 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को हिमाचल में सिर्फ 116 नए मामले सामने आए हैं जबकि 84 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,504 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 5 हजार 499 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 1 हजार 26 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 900 के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 953 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 27,95,444 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 25,88,815 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1130 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 14,655 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हिमाचल में 5000 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 2,628 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

प्रदेश में बुधवार ( 28 जुलाई ) को 18 प्लस के 28,084 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 15,13,298 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 2,368 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 10,772 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 648 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 4,488 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 11,09,797 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 6,02,030 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,73,984 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 4,99,328 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की मौत और 6 लापता, इस दिन तक के लिए रेड अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: हिमाचल की वादियों में बढ़ी हरियाली! प्रदेश में पहली बार वन विभाग करेगा पौधरोपण की सर्वाइवल रेट का ऑडिट

शिमला: देश में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पांच दिनों बाद 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 43,654 नए कोरोना केस सामने आए हैं वहीं 640 संक्रमितों की माैत हाे गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 41,678 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक तीन करोड़ 14 लाख 84 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 22 हजार 22 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार लोग स्वस्थ भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम हो गई है. कुल 3 लाख 99 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 27 जुलाई तक देशभर में 44 करोड़ 61 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 40 लाख 2 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research , आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 9 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को हिमाचल में सिर्फ 116 नए मामले सामने आए हैं जबकि 84 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,504 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 5 हजार 499 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 1 हजार 26 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 900 के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 953 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 27,95,444 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 25,88,815 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1130 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 14,655 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हिमाचल में 5000 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 2,628 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

प्रदेश में बुधवार ( 28 जुलाई ) को 18 प्लस के 28,084 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 15,13,298 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 2,368 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 10,772 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 648 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 4,488 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 11,09,797 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 6,02,030 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,73,984 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 4,99,328 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की मौत और 6 लापता, इस दिन तक के लिए रेड अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: हिमाचल की वादियों में बढ़ी हरियाली! प्रदेश में पहली बार वन विभाग करेगा पौधरोपण की सर्वाइवल रेट का ऑडिट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.