ETV Bharat / state

Corona update: देश में 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, 483 लोगों की हुई मौत - देशव्यापी टीकाकरण अभियान

भारत में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू लगने के कारण ही कोरोना के मामलों में कमी (decrease in corona cases) आई है. पिछले 24 घंटों में 35,342 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं वहीं 483 संक्रमितों की जान चली गई है. राहत की बात ये है कि हिमाचल में भी कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. प्रदेश में एक्टिव केस 900 से कम हो गया है.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:13 PM IST

शिमला: देश में दो दिनों बाद फिर कोरोना मामलों में कमी देखने काे मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 35,342 नए मामले सामने आए और 483 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले गुरुवार को 41383 और बुधवार को 42015 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,740 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3881 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा बनी हुई है. कुल 4 लाख 5 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 12 लाख 93 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 19 हजार 470 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 4 लाख 68 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 22 जुलाई तक देशभर में 42 करोड़ 34 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 54 लाख 76 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 29 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.68 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शुक्रवार को हिमाचल में सिर्फ 87 नए मामले सामने आए हैं जबकि 127 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,495 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 4 हजार 887 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 481 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस भी 900 से नीचे पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 893 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 27,32,364 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 25,27,227 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 250 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 15,825 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हिमाचल में 5000 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 2,632 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार, हकीकत बयां कर रहे हैं इस साल के आंकड़े

प्रदेश में शुक्रवार ( 23 जुलाई ) को 18 प्लस के 48,202 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 13,80,403 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 3,337 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 18,689 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में वैक्सीनेशन.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 706 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 7,295 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,98,603 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 5,48,402 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,70,876 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 4,77,647 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुसार सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वर्तमान में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम है. प्रदेश की बड़ी जनसंख्या प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन से जुड़ी है. जिसके कारण सरकार ने पर्यटन को शुरू किया. हालांकि कुछ बंदिशें अभी भी जारी हैं. एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले अधिक हैं, इसी कारण से वहां अभी भी प्रवेश को लेकर बंदिशें जारी हैं.

ये भी पढ़ें: HC ने सरकार को दिए प्रदेश में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का विवरण कोर्ट के समक्ष रखने के आदेश

ये भी पढ़ें: पार्टी में घमासान पर बोले रणधीर शर्मा- BJP अनुशासित पार्टी, उम्मीदवार तय होने पर सभी होंगे एकजुट

शिमला: देश में दो दिनों बाद फिर कोरोना मामलों में कमी देखने काे मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 35,342 नए मामले सामने आए और 483 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले गुरुवार को 41383 और बुधवार को 42015 नए मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,740 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3881 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा बनी हुई है. कुल 4 लाख 5 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 12 लाख 93 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 19 हजार 470 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 4 लाख 68 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 22 जुलाई तक देशभर में 42 करोड़ 34 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 54 लाख 76 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 29 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.68 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शुक्रवार को हिमाचल में सिर्फ 87 नए मामले सामने आए हैं जबकि 127 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,495 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 4 हजार 887 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 481 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस भी 900 से नीचे पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 893 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. अभी 2 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 27,32,364 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 25,27,227 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 250 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 15,825 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

हिमाचल में 5000 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 2,632 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार, हकीकत बयां कर रहे हैं इस साल के आंकड़े

प्रदेश में शुक्रवार ( 23 जुलाई ) को 18 प्लस के 48,202 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 13,80,403 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 3,337 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 18,689 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में वैक्सीनेशन.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 706 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 7,295 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,98,603 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 5,48,402 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,70,876 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 4,77,647 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुसार सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वर्तमान में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम है. प्रदेश की बड़ी जनसंख्या प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन से जुड़ी है. जिसके कारण सरकार ने पर्यटन को शुरू किया. हालांकि कुछ बंदिशें अभी भी जारी हैं. एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले अधिक हैं, इसी कारण से वहां अभी भी प्रवेश को लेकर बंदिशें जारी हैं.

ये भी पढ़ें: HC ने सरकार को दिए प्रदेश में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का विवरण कोर्ट के समक्ष रखने के आदेश

ये भी पढ़ें: पार्टी में घमासान पर बोले रणधीर शर्मा- BJP अनुशासित पार्टी, उम्मीदवार तय होने पर सभी होंगे एकजुट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.