ETV Bharat / state

COVID UPDATE: देश में 37 हजार 154 नए मामले, 24 घंटे में 724 लोगों की मौत - कोरोना की दूसरी लहर

कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. पिछले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 40-50 हजार के आसपास आ रहे हैं. हिमाचल में भी कोविड के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. फिलहाल प्रदेश में अभी भी 1,207 एक्टिव केस हैं.

corona update of india
देश में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 10:56 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:50 PM IST

शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 45,899 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ-साथ देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.22 फीसदी हो गया है. अबतक कुल 43 करोड़ 23 लाख 17 हजार सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 32 हजार 343 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 43 करोड़ 23 लाख 17 हजार 813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 12,35,287 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,73,52,501 हुआ.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. सोमवार को हिमाचल में सिर्फ 93 नए मामले सामने आए हैं जबकि 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,476 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 3 हजार 719 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 99 हजार 019 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,207 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 1 कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 25,91,344 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 23,87,389 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 236 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि सोमवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 12,249 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सभी जिला अधिकारी किए गए हैं अलर्ट, नदी नालों के पास न जाएं पर्यटक: CM जयराम ठाकुर

हिमाचल में 5000 बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

प्रदेश में सोमवार ( 12 जुलाई) को 18 प्लस के 520 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 11,98,830 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 2,287 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 23,739 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 834 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 9,984 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,75,512 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 3,71,534 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,63,081 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 4,06,624 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें: Corona नियमों को ताक पर रखकर Enjoy कर रहे पर्यटक, वायरस की तीसरी लहर आने का कौन होगा जिम्मेदार ?

शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 45,899 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ-साथ देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.22 फीसदी हो गया है. अबतक कुल 43 करोड़ 23 लाख 17 हजार सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 32 हजार 343 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 43 करोड़ 23 लाख 17 हजार 813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 12,35,287 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,73,52,501 हुआ.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. सोमवार को हिमाचल में सिर्फ 93 नए मामले सामने आए हैं जबकि 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,476 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 3 हजार 719 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 99 हजार 019 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,207 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की परेशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 1 कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 25,91,344 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 23,87,389 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 236 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि सोमवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 12,249 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सभी जिला अधिकारी किए गए हैं अलर्ट, नदी नालों के पास न जाएं पर्यटक: CM जयराम ठाकुर

हिमाचल में 5000 बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

प्रदेश में सोमवार ( 12 जुलाई) को 18 प्लस के 520 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 11,98,830 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 2,287 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 23,739 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 834 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 9,984 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,75,512 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 3,71,534 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,63,081 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 4,06,624 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें: Corona नियमों को ताक पर रखकर Enjoy कर रहे पर्यटक, वायरस की तीसरी लहर आने का कौन होगा जिम्मेदार ?

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.