शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 81 दिनों बाद सबसे कम मौते हुई हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना वायरस के 46,148 मामले आए हैं, जबकि 58,578 कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. पूरे देश में सिर्फ 979 संक्रमितों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,96,730 लोगों की जान जा चुकी है.
देश में रिकवरी रेट 96 फीसदी से अधिक
राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 96.80 फीसदी हो गया है. देश में अभी तक 3,02,79,331 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें अब तक कुल 2,93,09,607 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. वहीं, अभी देश में सक्रिय मामलों (Active Case) की कुल संख्या 5,72,994 है.
वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,17,60,077 हुआ.
हिमाचल में एक्टिव केस 1,754
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. रविवार को हिमाचल में सिर्फ 118 नए मामले सामने आए हैं. 244 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,457 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 1 हजार 665 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 96 हजार 422 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,754 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 16 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 23,98,020 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में एक दिन में 8,359 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 23,98,020 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 21,96,285 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 70 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
5 हजार बेड उपलब्ध
हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.
हिमाचल में वैक्सीनेशन
प्रदेश में रविवार ( 27 जून) को 18 प्लस के 15,528 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 8,89,683 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, 45 से 60 वर्ष के 21 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 8 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 15 व्यक्ति को वैक्सीन की पहली डेज दी गई जबकि एक भी व्यक्ति को दूसरी डोज नहीं दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 10,16,904 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 85,345 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,45,129 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,75,516 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष: अनुराग ठाकुर
ये भी पढ़ें: राज्यस्तरीय शूलिनी मेला हुआ संपन्न: 2 दिन तक अपनी बहन के पास रुकने के बाद फिर अपने घर लौटी मां शूलिनी