शिमला: कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना का ग्राफ अब एक बार फिर से गिरने लगा है. कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश में 7 मई को लगाया गया कोरोना कर्फ्यू का लाभ अब देखने को मिल रहा है. कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में कमी आने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार गिर रहा है.
बता दें कि मई महीन में 28 मई तक प्रदेश में जहां औसतन 60 से अधिक मौत हो रही थी उसके बाद संक्रमित आंकड़ों के साथ मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे कम होने लगा. इस सप्ताह जहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3000 से कम हो कर करीब 800 तक पहुंच गया है. वहीं, मौत का आंकड़ा भी 60 से घट कर 30 से नीचे आ गया है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत पिछले हफ्ते के मुकाबले कम हुई है.
तारीख | मौत |
28 मई | 64 |
29 मई | 30 |
30 मई | 41 |
31 मई | 19 |
1 जून | 38 |
2 जून | 29 |
3 जून ( 2 बजे तक) | 6 |
ये भी पढ़ें: कोविड की तीसरी लहर के लिए अस्पताल प्रशासन तैयार, बच्चों के लिए बनाया 20 बिस्तर वाला सेंटर
ये भी पढ़ें: अब ताउम्र होगी TET सर्टिफिकेट की मान्यता, हिमाचल में कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार