शिमला: हिमाचल के लिए कोविशील्ड वैक्सीन(Covshield vaccine) का कोटा बढ़ा दिया गया है. प्रदेश सरकार ने केंद्र से 18 से 44 आयु वर्ग के लिए पहले 1,19,760 डोज मांगी है. केंद्र सरकार से इसमें 47,420 डोज बढ़ाकर हिमाचल को 1,67,180 डोज मिलेगी. यह जून महीने के लिए जारी की गई है. केंद्र सरकार ने 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी डोज बढ़ा दी गई है. इसमें 2,52,770 के अलावा 46,630 डोज बढ़ाई गई है.
27.4 प्रतिशत लोगों को लग चुकी वैक्सीन
वैक्सीन की अगली खेप एक सप्ताह के भीतर आ सकती है. 45 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लिए यह डोज हिमाचल को केंद्र से निशुल्क मिलेगी. यह वैक्सीन जून के पहले पखवाड़े के लिए जारी की गई है. हिमाचल सरकार ने प्रदेश की कुल जनसंख्या के 27.4 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगा दी है. 18 साल से ऊपर की पात्र जनसंख्या के 34 प्रतिशत और 45 साल से ज्यादा उम्र के 89.4 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
टीकाकरण के लिए कोरोना वारियर्स की सूची जारी
हिमाचल प्रदेश के विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति, सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों, पशुपालन विभाग, दूरसंचार सेवा प्रदाता, अग्निशमन विभाग, वन विभाग, जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग, कर्मचारी भविष्य निधि और इंश्योरेंस कार्यालय(Insurance office), बहुद्देशीय परियोजनाएं ऊर्जा एवं ऊर्जा परियोजनाएं, डाक विभाग, उद्योग विभाग को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी.
इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग व निगम, विभिन्न गैस एंजेंसियां, लॉटरी एवं कोष, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम, सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य प्रशासन विभाग, राज्यपाल सचिवालय, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे के कर्मचारियों को प्रदेश में कोविड टीकाकरण के लिए प्राथमिकता समूह के रूप में शामिल किया जाएगा.
स्वयंसेवी भी इस सूची में शामिल
अभियोजन विभाग के अन्तर्गत अधिवक्ता और विधि संस्थानों के कर्मचारियों, राज्य के सभी एच.आई.वी. के साथ जीवन जीने वाले व्यक्ति, 18 वर्ष से अधिक आयु के कैदी, 18 वर्ष से अधिक आयु के एन.सी.सी. कैडेट और प्रदेश में कोविड सेवाएं प्रदान कर रहे स्वयंसेवी भी इस सूची में शामिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से लेकर स्पूत्निक-वी, जानिए क्यों दुनिया में चर्चित हुआ हिमाचल का बीबीएन एरिया