शिमलाः कोरोना संक्रमण के मोर्चे पर हिमाचल के लिए एक बुरी खबर है. प्रदेश में पहली बार कोरोना का यूके स्ट्रेन पाया गया है. इसकी रिपोर्ट एनसीडीसी दिल्ली की लैब से आ गई है. दिल्ली की एनसीडीसी यानी नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल लैब में सोलन की महिला डॉक्टर का सैंपल भेजा गया था. ये सैंपल 12 मार्च को भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है.
हालांकि सोलन की ये महिला डॉक्टर स्वस्थ हैं. उन्हें कोरोना की दोनों डोज मिल चुकी थी, लेकिन वे पॉजिटिव आई थीं. सोलन से उनका सैंपल दिल्ली भेजा गया था. इसी तरह एक सैंपल देहरा से भी गया था. देहरा का युवक यूके से लौटा था, हालांकि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है. इस तरह प्रदेश में यूके स्ट्रेन का एक मामला हो गया है. अभी दिल्ली में हिमाचल से जीनों सिक्वेंस के 5 सौ से अधिक सैंपल भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी है.
यूके स्ट्रेन अभी तक हिमाचल में नहीं आया था. कोरोना की दूसरी लहर आने से प्रदेश में संक्रमण के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले कल ही हिमाचल में संक्रमण से दस लोगों की मौत हुई है. मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि आने वाले समय में और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में सूखे जैसे हालात: पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग