शिमलाः कोरोना खौफ के बीच लोगों की वैक्सीन के प्रति उत्सुकता व विश्वास बढ़ता जा रहा है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगया जा सकता है कि फरवरी-मार्च महीने में जहां कम संख्या में लोग वैक्सिन लगवाने के लिए आगे आ रहे थे. वहीं, अब वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की भीड़ लगी रहती है.
अप्रैल माह के पहले सप्ताह में 45 से अधिक आयु वालों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ. छोटा शिमला पीएचसी में वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान केंद्र में वैक्सिन लगाने के लिए दर्जनों लोग पहुंच गए. छोटा शिमला पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. नीलम पठानिया ने लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क लगा कर रखने की अपील की.
कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूरी
इस टीकाकरण पर एक स्थानीय महिला ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में हमें कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवानी चाहिए. दूसरी ओर एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि आज वह सारा काम छोड़ कर सीधा वैक्सीन लगाने आए हैं.
वैक्सीन लगवाने के लिए की अपील
वहीं, छोटा शिमला पीएचसी की मेडिकल ऑफिसर डॉ. नीलम पठानिया ने बताया कि यहां काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे है. उन्होंने कहा कि अभी दोपहर तक ही 120 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. साथ में उन्होंने कहा कि 18 से 44 तक के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है और उनका सभी से अपील है कि सभी वैक्सीन लगवाएं.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, बद्दी से पहुंची 8 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई: DC