ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: देशभर में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी! हिमाचल में एक्टिव केस 5879 - हिमाचल में रिकवरी रेट

देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 91,702 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1,82,282 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा ज्यादा है. हिमाचल में एक दिन में 505 नए मामले आए हैं.

corona update of india
देश में कोरोना.
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:08 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 91,702 नए मामले सामने आए हैं. देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले एक लाख के नीचे आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3,403 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,63,079 लोगों की जान जा चुकी है.

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी 11,21,671 एक्टिव केस है. सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 42,878 की गिरावट आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,34,580 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जबकि अब तक कुल 2,77,90,073 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार 28वें दिन 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली की संख्या अधिक है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शुक्रवार को हिमाचल में 505 नए मामले सामने आए हैं. 957 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में अब तक 1 लाख 97 हजार 943 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 88 हजार 691 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अब भी 5 हजार 879 एक्टिव केस हैं. अब तक हिमाचल में 21 लाख 23 हजार 864 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

कुल 21,23,864 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 21,23,864 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 19,25,148 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 773 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

शुक्रवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिलानए मामले स्वस्थ
बिलासपुर1735
चंबा4495
हमीरपुर3777
कांगड़ा128236
किन्नौर1223
कुल्लू1557
लाहौल और स्पीति1007
मंडी81140
शिमला4964
सिरमौर5668
सोलन2883
उना2872
कुल505957

बता दें कि शुक्रवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 128 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कब 10 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 236 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर, आईजीएमसी के एमएस ने किया बड़ा खुलासा

शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 91,702 नए मामले सामने आए हैं. देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले एक लाख के नीचे आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3,403 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,63,079 लोगों की जान जा चुकी है.

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी 11,21,671 एक्टिव केस है. सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 42,878 की गिरावट आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,34,580 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जबकि अब तक कुल 2,77,90,073 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार 28वें दिन 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली की संख्या अधिक है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शुक्रवार को हिमाचल में 505 नए मामले सामने आए हैं. 957 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में अब तक 1 लाख 97 हजार 943 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 88 हजार 691 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अब भी 5 हजार 879 एक्टिव केस हैं. अब तक हिमाचल में 21 लाख 23 हजार 864 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

कुल 21,23,864 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 21,23,864 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 19,25,148 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 773 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

शुक्रवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिलानए मामले स्वस्थ
बिलासपुर1735
चंबा4495
हमीरपुर3777
कांगड़ा128236
किन्नौर1223
कुल्लू1557
लाहौल और स्पीति1007
मंडी81140
शिमला4964
सिरमौर5668
सोलन2883
उना2872
कुल505957

बता दें कि शुक्रवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 128 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कब 10 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 236 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर, आईजीएमसी के एमएस ने किया बड़ा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.